मिर्जापुर में राणा सिंह के जर्मन शेफर्ड ‘बादल’ ने खुद की जान देकर परिवार को बचा लिया, कोबरा के साथ क्या खूब लड़ा!
UP News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में जर्मन शेफर्ड बादल ने एक पूरे परिवार को बचा लिया. मगर उसकी खुद की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT

UP News: कहते हैं की कुत्ता काफी वफादार होता है. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से आए एक मामले ने फिर ये बात साबित कर दी. यहां पालतू डॉगी बादल क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल डॉगी बादल ने एक पूरे परिवार को बचा लिया है. इस दौरान उसने बहादुरी और वफादारी की जबरदस्त मिसाल पेश की और परिवार को बचाते हुए, खुद ही जान भी कुर्बान कर दी.
कोबरा सांप से भिड़ गया बादल
ये पूरा मामला मिर्जापुर के छानबे ब्लाक के बबुरा से सामने आया है. यहां रहने वाले राणा सिंह के घर में 6 अक्टूबर के दिन अचानक कोबरा सांप आ गया. सांप को देख घर का पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ता बादल और ग्रेज की निगाह सांप पर पड़ गईं. दोनों परिवार को बचाने के लिए कोबरा सांप से भिड़ गए.
डॉगी बादल और ग्रेज कोबरा से भिड़ते-भिड़ते, उसे घर से दूर स्थित खेत तक ले गए और अपने परिवार को सुरक्षित कर लिया. इस दौरान कोबरा ने बादल को 3 बार काट लिया. मगर बादल ने उसे नहीं छोड़ा. इस दौरान सांप भी मारा गया. सांप के मरने के कुछ ही देर बाद डॉगी बादल ने भी दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें...
परिवार हुआ भावुक
अपने प्रिय पालतू बादल के मरते ही परिवार में शोक छा गया. परिजनों का कहना है कि बादल ने पूरे परिवार को बचा लिया. उसने वफादारी निभाई. परिवार के लोगों ने पूरे सम्मान के साथ बादल का अंतिम संस्कार किया. अब बादल की ये कहानी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. जिस तरह से बादल ने अपने मालिक परिवार की रक्षा की है, उसकी तारीफ हर कोई कर रहा है.