बहराइच: गांव के 2 बच्चों को बुलाया और खुद, अपनी दो बच्ची, पत्नी के साथ घर में बंद कर लगा ली आग! अंदर से निकलीं 6 बॉडी
UP News: बताया जा रहा है कि विजय एक सनकी टाइप का शख्स था. घर से विजय, उसकी पत्नी और 2 बेटियां का शव मिला है. 2 अन्य मासूमों के शव भी मिले हैं.
ADVERTISEMENT

Bahraich farmer case
UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक किसान ने पहले 2 मासूमों को मार डाला औऱ फिर परिवार समेत खुद को मकान में बंद करके, उसमें आग लगा ली. बता दें कि मकान के अंदर से 6 शव बरामद किए गए हैं.









