बहराइच: गांव के 2 बच्चों को बुलाया और खुद, अपनी दो बच्ची, पत्नी के साथ घर में बंद कर लगा ली आग! अंदर से निकलीं 6 बॉडी
UP News: बताया जा रहा है कि विजय एक सनकी टाइप का शख्स था. घर से विजय, उसकी पत्नी और 2 बेटियां का शव मिला है. 2 अन्य मासूमों के शव भी मिले हैं.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक किसान ने पहले 2 मासूमों को मार डाला औऱ फिर परिवार समेत खुद को मकान में बंद करके, उसमें आग लगा ली. बता दें कि मकान के अंदर से 6 शव बरामद किए गए हैं.
मकान के अंदर से किसान, उसकी पत्नी और 2 मासूम बेटियों का शव मिला है. इसी के साथ जिन 2 मासूमों की किसान ने हत्या की थी, उनका भी शव मिला है. सभी के शव जले हालत में हैं. मकान के अंदर मवेशी भी मृत मिले हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी किसान ने दोनों मासूमों को काम करवाने के लिए बुलाया था.
बहराइच में मचा हड़कंप
ये खौफनाक मामला बहराइच के थाना रामगांव क्षेत्र के निंदुर पुरवा टेपरहा गांव से सामने आया है. (एडिशनल एसपी ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया, विजय एक सनकी टाइप का व्यक्ति था. वह खेती करता था. आज सुबह गांव के 3 लड़के, शनि, सूरज और किशन को उसने काम के लिए बुलाया.
यह भी पढ़ें...
एसपी ने आगे बताया, विजय ने किशन को लकड़ी काटने के लिए भेज दिया. जब वह कुछ देर बाद आया तो विजय के घर में आग लगी हुई थी. ग्रामीणों ने घर का दरवाजा तोड़ा तो अंदर से 6 शव मिले हैं. 2 शव सूरज और शनि के हैं और बाकी 4 शव किसान विजय और उसके परिवार के हैं. फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.