लेटेस्ट न्यूज़

KGMU के अंदर बनी मजारों का मुद्दा गरमाया, बहराइच मेडिकल कॉलेज के बाद यहां भी होगा बड़ा एक्शन?

कुमार अभिषेक

UP Political News: 'आज का यूपी' में देखें: बहराइच मेडिकल कॉलेज में 10 अवैध मजारों पर चला बुलडोजर. केजीएमयू में मजारों की लिस्ट से हड़कंप और ओम प्रकाश राजभर की नई 'RSS' (राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना) की पूरी कहानी.

ADVERTISEMENT

UP News
UP News
social share

UP Political News: यूपी Tak के खास शो आज का यूपी में हम उत्तर प्रदेश की तीन ऐसी बड़ी खबरों का विश्लेषण करेंगे जो राजनीति और प्रशासन के गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. मुख्य खबरों में सबसे पहले बात बहराइच की जहां महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज के भीतर बनी 10 अवैध मजारों को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया है. दूसरी खबर लखनऊ के केजीएमयू (KGMU) से है जहां मजारों की लंबी लिस्ट सामने आने के बाद अब वह भी सरकार के निशाने पर है. वहीं तीसरी बड़ी खबर राजनीति से जुड़ी है जहां ओम प्रकाश राजभर ने आरएसएस की तर्ज पर अपनी एक विशेष सेना राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना तैयार की है, जिसका छोटा नाम भी 'RSS' ही रखा गया है.

यह भी पढ़ें...