मां, पत्नी और दोनों बेटों के माथे में गोली मारने के बाद सहारनपुर के अशोक राठी ने बहन को भेजा ये ऑडियो!
UP Crime News: सहारनपुर में सरकारी अमीन अशोक राठी ने अपनी मां, पत्नी और दो बच्चों की हत्या के बाद खुद को मारी गोली. मरने से पहले बहन को भेजा भावुक वॉइस मैसेज. जानें आखिर क्या थी इस खूनी वारदात की वजह.
ADVERTISEMENT

UP Crime News
UP Crime: ये सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात थी. सहारनपुर में सरसावा की कौशिक विहार कॉलोनी में रात का अंधेरा होने के बाद से ही शांति थी. इस कॉलोनी में अशोक राठी का भी मकान था. अशोक राठी नकुड़ तहसील में अमीन के पद पर तैनात था. देर रात अशोक को पता नहीं क्या हुआ, उसने तमंचा उठाया और एक-एक कर अपनी मां, पत्नी और दोनों बच्चों के माथे में गोली मारकर उन्हें मौत की नींद सुला दिया. अब अशोक खुद को खत्म करने जा रहा था. मगर इससे पहले उसने अपना फोन उठाया और एक वॉइस मेसेज अपनी बहन को भेजा. अब रात के तीन बज चुके थे.









