कमरे में 5 बॉडी और सभी के माथे पर गोली, पास में पड़े हुए 3 तमंचे...सहारनपुर के अशोक राठी ने खुद को खत्म करने से पहले परिवार का ही खात्मा कर डाला?
Saharanpur Ashok Rathi Family Murder Case: सहारनपुर (Saharanpur Big Crime) में पेशे से अमीन अशोक राठी के घर पर अशोक समेत उनके परिवार के 5 सदस्यों की बॉडी मिली. अशोक के साथ-साथ पत्नी, मां और दोनों बेटों के शव पड़े हुए थे. इस केस को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है.
ADVERTISEMENT

up crime news
5 Member Family Murder Saharanpur Crime: सहारनपुर (Saharanpur Big Crime) में अमीन अशोक राठी का शव उनके ही घर में मिला. घर में अशोक के अलावा उनकी पत्नी, बुजुर्ग मां और दोनों बच्चों से भी शव पड़े हुए थे. सभी के माथे पर गोली लगी थी. जिस हाल में अशोक राठी और उनके परिजनों के शव घर में मिले, उससे हड़कंप मच गया. अब इस मामले को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. पहले जानिए इस सनसनीखेज वारदात के बारे में.









