लेटेस्ट न्यूज़

तवे से पत्नी शिवानी और बेटी को मारने के बाद गायब हो गया था सिपाही गौरव यादव, 6 दिन बाद मरा मिला तो ये कहानी खुली

सिद्धार्थ गुप्ता

Banda Crime News: यूपी सिपाही गौरव यादव का शव मिल गया है. उसकी पत्नी शिवानी कानपुर में जिंदगी की जंग लड़ रही है तो मासूम बेटी मारी जा चुकी है. अब घटना को लेकर एक ऑडियो भी सामने आया है.

ADVERTISEMENT

Banda, Banda News, Banda Crime, Banda Crime News, UP Viral News, UP Crime News, Gaurav Yadav, Constable Gaurav Yadav, UP News, बांदा, बांदा न्यूज
UP News
social share

UP News: भैया हमसे गलती हो गई. पापा-मम्मी हमें माफ कर देना. वो उकसा रही थी. वर्दी भी फाड़ डाली थी. कह रही थी कि मारो हमें. बहुत झगड़ा हुआ. हमने सिर पर हमला कर दिया. हमसे तैरना नहीं आता. हम जा रहे हैं….ये बात गौरव यादव ने अपने परिवार से फोन पर की. माना जा रहा है कि ये गौरव यादव की आखिरी बात है. बांदा में मकर संक्रांति के दिन यूपी पुलिस के सिपाही गौरव यादव ने जो किया, उससे हड़कंप मचा हुआ था. घटना के 6 दिन बाद अब गौरव का पता चल गया है. मगर वह दुनिया से जा चुका है. बांदा का ये मामला आपको हिला कर रख देगा. कैसे घरेलू कलह और तनाव ने पूरे परिवार को बर्बाद कर डाला. जानिए ये पूरा मामला…

यह भी पढ़ें...