यूपी में तापमान के साथ बढ़ेगी गर्मी,बांदा-बहराइच समेत इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में इन दिनों सूरज अपनी तपिश से आग उगल रहा है. ऐसे में ज्यादातर इलाकों में सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.दोपहर के वक्त में लोग घरों से निकलना अवॉइड कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इन दिनों सूरज अपनी तपिश से आग उगल रहा है. ऐसे में ज्यादातर इलाकों में सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.दोपहर के वक्त में लोग घरों से निकलना अवॉइड कर रहे हैं.आमतौर पर दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक सड़कों पर आवाजाही न के बराबर हो गई है. इस बीच मौसम विभाग ने तापमान में और वृद्धि के साथ-साथ लू का अलर्ट भी जारी किया है.
यूपी के ज्यादातर इलाकों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में यह 2 से 3 डिग्री और बढ़ सकता है. यही नहीं मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों में लू चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने लू के खतरे को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. पर्याप्त पानी पीना, हल्के रंग के कपड़े पहनना, और धूप में बाहर निकलने से बचना जैसे उपाय अपनाने की सिफारिश की गई है.
इन जिलों में चलेगी लू
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, बांदा, चित्रकूट, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और अंबेडकरनगर जिलों में गुरुवार से लू चलने के आसार हैं. विभाग का कहना है कि राज्य के पूर्वी हिस्सों में लू की स्थिति ज्यादा गंभीर हो सकती है और यह स्थिति रविवार तक बनी रह सकती है.हालांकि प्रदेश में 17 मई से 20 मई तक बारिश होने की संभावना जताई गई है.
यह भी पढ़ें...
सरकार ने जारी किए निर्देश
हीटवेव की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार ने जिलों को स्वास्थ्य सेवाओं को अलर्ट पर रखने और गर्मी से संबंधित बीमारियों से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग को लू से प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए जरूरी प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं. मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी मौसम शुष्क रहने और पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू की स्थिति बने रहने की संभावना जताई है. ऐसे में लोगों से धूप में निकलने से बचने, पर्याप्त पानी पीने और गर्मी से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की गई है.