फिरोजाबाद: हाथ में तख्ती लिए धरने पर बैठा दिव्यांग, बोला- मैं हत्या का आरोपी हूं, मुझे…

सुधीर शर्मा

फिरोजाबाद में के थाना मठसेना इलाके में एक दिव्यांग ने एसपी ऑफिस के बाहर धरना दे दिया है. दिव्यांग के हाथों में तख्ती है. उसपर…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

फिरोजाबाद में के थाना मठसेना इलाके में एक दिव्यांग ने एसपी ऑफिस के बाहर धरना दे दिया है.

दिव्यांग के हाथों में तख्ती है. उसपर लिखा है- ‘मैं सुग्रीव, थाना मटसैना 302 का आरोपी हूं.मुझे गिरफ्तार कर लिया जाए.’

यह भी पढ़ें...

बताया जा रहा है कि नरगापुर गांव में 16 मई 2021 को आपसी विवाद में गोली चली थी जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी.

विवाद में कई आरोपी घायल हुए थे. इसमें 11 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था.

इन्हीं में से एक आरोपी सु्ग्रीव की गिरफ्तारी न होने और बयान भी दर्ज नहीं होने से कुपित होकर वो धरने पर बैठ गया है.

मामले में अभी तक पुलिस ने खुलकर कुछ नहीं बोला है.

हालांकि पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी चल नहीं सकता है और उसके बैक बोन में प्रॉब्लम है.

उसे उठाकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाना पड़ता है. इसलिए उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

यहां पढ़ें ऐसी खबरें…

    follow whatsapp