ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बागपत के उस्मान ने किया पाकिस्तान का सपोर्ट, फिर उसके साथ क्या हुआ? आप ही जानिए

यूपी तक

UP News: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान यूपी के बागपत का रहने वाला उस्मान अलग ही कांड कर रहा था. वह सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का समर्थन कर रहा था. जानिए आगे उसके साथ क्या हुआ?

ADVERTISEMENT

Baghpat, Baghpat News, Baghpat Viral news, up news, up viral, Baghpat usman, Baghpat viral news, up viral video
UP News
social share
google news

UP News: भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सभी भारतीय को गर्व है. मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो खुलेआम सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बागपत से सामने आया है. 

यहां रहने वाले उस्मान उर्फ रोमियो राजा ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट किया, जिसके बाद हड़कंप मच गया. उस्मान ने पाकिस्तान का खुला समर्थन कर डाला. उसने सोशल मीडिया पर लिखा, घमंड तो इस बात का है कि भारत में रहकर पाकिस्तान को सपोर्ट करता हूं. इसके बाद जानिए उसके साथ क्या हुआ?

पहले जानिए ये उस्मान रहता कहां है?

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम उस्मान है. इसे रोमियो राजा भी कहते हैं. ये बागपत के दोघट क्षेत्र के गांव नंगला कनवाड़ा का रहने वाला है. इसने सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान खुले आम पाकिस्तान का समर्थन किया.

यह भी पढ़ें...

पोस्ट वायरल हुआ तो माफी मांगने लगा उस्मान

बता दें कि उस्मान का पाकिस्तान को लेकर पोस्ट वायरल हो गया. इसके बाद उस्मान माफी मांगने लगा और खुद को अनपढ़ करने लगा. मगर पुलिस ने इस पोस्ट का संज्ञान ले लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.  इसके बाद उस्मान के तेवर बदल गए और वह भारत माता की जय बोलने लगा.

बता दें कि भाजपा जिला मंत्री अमित चौधरी ने उस्मान की पुलिस से शिकायत की. दोघट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस हिरासत में उसकी एक वीडियो सामने आई है, जिसमें वह भारत माता की जय बोलते हुए नजर आ रहा है. पुलिस ने उस्मान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है.

देखिए वीडियो

 

    follow whatsapp