गाजियाबाद की सिद्धार्थ विहार योजना में 18 लाख से कम कीमत में खरीदें सरकारी फ्लैट्स, ये है मकान का साइज
उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद (UPAVP) ने गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में EWS वर्ग के लिए 11.65 लाख से शुरू होने वाले बजट फ्रेंडली फ्लैट्स की बिक्री शुरू की है. यह योजना “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर संचालित है.
ADVERTISEMENT

Ghaziabad Flat Scheme: अगर आप गाजियाबाद में अपना घर लेने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है. उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद (UPAVP) ने सिद्धार्थ विहार योजना के तहत कम लागत वाले EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) फ्लैट्स की बिक्री शुरू कर दी है. यह योजना "विशेष पंजीकरण योजना 3.0 विस्तार" के अंतर्गत संचालित की जा रही है और फ्लैटों का अलॉटमेंट "पहले आओ, पहले पाओ" के आधार पर किया जा रहा है.









