गोंडा में महिला का आलिंगन करते दिखे BJP नेता अमर किशोर, Video वायरल हुआ तो बोले- उसे चक्कर आया, दे रहा था सहारा

अंचल श्रीवास्तव

गोंडा में भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप का महिला के साथ आलिंगन का वीडियो वायरल. भाजपा नेता ने दी सफाई- 'चक्कर आया था, सहारा दे रहा था'. जानें वायरल वीडियो और उस पर भाजपा नेता की सफाई.

ADVERTISEMENT

Gonda Viral News
Gonda Viral News
social share
google news

Gonda BJP leader Viral Video: उत्तर प्रदेश का गोंडा जिला इस वक्त चर्चा के केंद्र में आ गया है. दरअसल, गोंडा जिले की सुर्खियों में आने की वजह एक वायरल वडियो है. बता दें कि यह वायरल वीडियो और किसी का नहीं, बल्कि खुद गोंडा के भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप उर्फ बम-बम का है. वायरल वीडियो में अमर किशोर कश्यप एक महिला को अपनी बाहों में लेते हुए दिख रहे हैं. वीडियो के सामने आने के बाद खुद अमर किशोर कश्यप की प्रतिक्रया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि जिस महिला के साथ वह थे, वो पार्टी कार्यकर्ता है. भाजपा नेता का दावा है कि महिला को चक्कर आया था और वह उसे सहारा दे रहे थे. 

जानें वायरल वीडियो में क्या दिखा?

भाजपा नेता अमर किशोर कश्यप का जो सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि जिले के पार्टी कार्यालय में एक महिला पीठ पर बैग टांगे आती है. महिला के पीछे भगवा गमछा पहने अमर किशोर कश्यप आते हैं. इसके बाद वह महिला का आलिंगन करते दिखाई देते हैं. अब इसी घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. 

वायरल वीडियो पर भाजपा नेता क्या कहा?

भाजपा नेता अमर किशोर ने कहा कि यह वीडियो बीते 12 अप्रैल रात 9 बजे के करीब का है. उन्होंने कहा, " हमारी पार्टी की सक्रिय सदस्य है महिला. उसने हमें फोन किया कि अध्यक्ष जी मेरी तबियत गड़बड़ है. मैं रेस्ट करना चाहती हूं. मुझे थोड़ा रहने के लिए जगह दे दीजिए. तो मैं उसको पिकअप करके लाया कार्यालय में. हमने सोचा घर ले जाना उचित नहीं है. मैं अपने कार्यालय पर लेकर के आया और जीने से ऊपर चढ़ कर के आया. तो उसको चक्कर आ गया. और वो गिरने लगी. तो तो मैंने उसको हाथ लगा के रोका. उसने भी मेरा हाथ पकड़ लिया."

यह भी पढ़ें...

उन्होंने आगे कहा, "अब हम अपने कार्यकर्ता की मदद ना करें तो किसकी मदद करें. और कार्यकर्ता की मदद करना जुर्म है तो हम उसमें कुछ कह नहीं सकते. ये वीडियो हमारे यहां से वायरल हुआ है. हमारे कर्मचारियों ने वायरल किया है. महिला अब ठीक है,  उसकी तबीयत ठीक है."

    follow whatsapp