लेटेस्ट न्यूज़

वर्ल्ड कप फाइनल से पहले टीम इंडिया की जीत के लिए UP कांग्रेस ने किया यज्ञ, अजय राय रहे मौजूद

शिल्पी सेन

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी विरासत खड़ी करने के लिए तैयार हैं और रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व कप फाइनल में वह करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की प्रार्थनाओं के बीच अपने 10 साथियों के साथ पांच बार के विश्व चैंपियन के खिलाफ इतिहास रचने उतरेंगे.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

IND vs AUS Final Match: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी विरासत खड़ी करने के लिए तैयार हैं और रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व कप फाइनल में वह करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की प्रार्थनाओं के बीच अपने 10 साथियों के साथ पांच बार के विश्व चैंपियन के खिलाफ इतिहास रचने उतरेंगे. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड कप फाइनल मैच को लेकर लोगों में भारी उत्साह भरा हुआ है. इस बीच वर्ल्ड का खुमार राजनीतिक पार्टियों पर भी चढ़ गया है. बता दें कि टीम इंडिया की जीत के लिए यूपी कांग्रेस के कार्यालय में विजय यज्ञ शनिवार को आयोजित हुआ. आपको बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और कार्यकर्ताओं ने टीम इंडिया की जीत के लिए यज्ञ और प्रार्थना की.

यह भी पढ़ें...