कॉलेज में परीक्षा देने जा रहे जौनपुर के छात्र अनुज यादव को बीच रोड दौड़ाकर दे दी गई मौत, किसने की इतनी निर्ममता?

यूपी तक

UP News: जौनपुर के अनुज यादव की आज कॉलेज में परीक्षा थी. वह बाइक से कॉलेज जा रहा था. तभी रास्ते में उसे मार दिया गया. आखिर छात्र के साथ इतनी निर्ममता किसने की? किस वजह से ये हत्याकांड हुआ?

ADVERTISEMENT

UP News, UP Viral news, UP Crime news, up crime, Jaunpur, Jaunpur news, Jaunpur crime, Jaunpur viral news, Jaunpur crime, यूपी न्यूज, यूपी वायरल न्यूज, यूपी क्राइम, जौनपुर, जौनपुर न्यूज, जौनपुर पुलिस, यूपी क्राइम
UP News
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर का रहने वाला अनुज यादव डी फार्मा का छात्र था. वह सुबह कॉलेज जाने के लिए अपने घर से निकला. मगर रास्ते में ही उसे दर्दनाक मौत दे दी गई. वह जान बचाने के लिए सड़क पर भी भागा. मगर उसे दौड़ाकर मार दिया गया और हत्यारे शरीर पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार करते रहे. जौनपुर में जिस तरह से छात्र अनुज यादव की हत्या की गई है, उससे हड़कंप मच गया है. 

बताया जा रहा है कि अनुज यादव की आज कॉलेज में परीक्षा थी. वह परीक्षा देने के लिए ही सुबह 7 बजे करीब अपने घर से कॉलेज के लिए निकला था. मगर रास्ते में ही बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और उसे दर्दनाक मौत दे डाली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

क्यों की गई अनुज यादव की हत्या?

ये पूरा मामला जौनपुर के जमालपुर से सामने आया है. यहां रहने वाला अनुज यादव डी. फार्मा की परीक्षा के लिए घर से निकाला. सुबह 7 बजे के बाद अनुज बाइक से सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज कुरनी पंचायत भवन के सामने पहुंचा. तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाशों  ने उसे ओवरटेक कर लिया.

यह भी पढ़ें...

ये देख अनुज ने वहां से भागने की कोशिश की. मगर बदमाशों ने उसे सड़क पर ही दौड़ा दिया. इसी दौरान बदमाशों ने सड़क पर ही अनुज पर ताबड़तोड़ चाकू से वार करने शुरू कर दिए. अनुज की हत्या करके बदमाश मौके से भाग निकले. सड़क पर ही तड़प-तड़प कर छात्र अनुज की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: 45 साल का दिनेश 65 साल की प्रेमिका संग संबंध बनाने उसके घर आया, वहां ऐसा क्या हुआ कि जिंदा सिर्फ प्रेमी रहा और जेल गया?

किसने और क्यों की हत्या? 

छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. क्षेत्र में घटना को लेकर गुस्सा है. फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. माना जा रहा है कि प्रेम प्रसंग को लेकर छात्रा की हत्या की गई है. हत्या का आरोप गांव के ही मनोज यादव पर लगा है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया, चाकू मारने का आरोप उसके गांव के ही मनोज यादव पर है. मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. केस दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ें: जयमाला के बाद जालौन के आकाशदीप संग शादी करने से लड़की ने क्यों किया इनकार? सरकारी जॉब के क्रेज का होश उड़ाने वाला मामला

(जौनपुर के आदित्य भारद्वाज के इनपुट के साथ)

    follow whatsapp