अखिलेश यादव को भरा भुला कहने वाले देवरिया के अमरेश त्रिपाठी ने अब नया वीडियो जारी कर ये कहा

राम प्रताप सिंह

UP News: अखिलेश यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद देवरिया के अमरेश त्रिपाठी ने माफी मांगी. सपा कार्यकर्ताओं के आक्रोश और शिकायत के बाद अमरेश के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.

ADVERTISEMENT

Photo: Akhilesh Yadav & Amresh Tripathi
Photo: Akhilesh Yadav & Amresh Tripathi
social share
google news

UP News: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के लिए वीडियो जारी कर आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी करने वाले देवरिया के अमरेश त्रिपाठी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल, अमरेश के वीडियो वायरल होने की बाद सपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए. सपा जिलाध्यक्ष व्यास यादव के नेतृत्व में आधा दर्जन सपा कार्यकर्ताओं ने एडिशनल एसपी अरविंद कुमार वर्मा को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद अमरेश के खिलाफ केस दर्ज किया गया. आपको बता दें कि अब अमरेश ने नया वीडियो जारी माफी मांगी है. 

अमरेश ने माफी में क्या कहा?

अमरेश ने नया वीडियो जारी कर कहा, "मैंने अनिरुद्धाचार्य महाराज और अखिलेश यादव जी की बहस को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया था. उसमें अगर मेरी तरफ से आपत्तिजनक शब्द निकल गए हैं... इसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं. मैं अखिलेश यादव की से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं और उनके कार्यकर्ताओं से भी. मैं दोबारा भविष्य में ऐसी गलती नहीं करूंगा."


 
इससे पहले क्या कहा था अमरेश ने?

गौरतलब है कि थाना मदनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमीरा निवासी अमरेश कुमार त्रिपाठी ने वीडियो को पोस्ट करते हुए कहा था, "पुरानी कहावत है कि मित्रों जब कौवे काव-काव करते हैं, तो कोयल को कूकना बंद कर देना चाहिए. अनिरुद्धचार्य महाराज जी को भी नहीं पता है कि वह किससे बात कर रहे हैं. आपके पास गीता का ज्ञान है. आपके पास रामचरितमानस का ज्ञान है, लेकिन आप बहस किससे कर रहे हैं अखिलेशउद्दीन से. अखिलेश यादव को न सनातन का ज्ञान है, ना इस्लाम के बारे में पता है."

यह भी पढ़ें...

वीडियो में त्रिपाठी ने आगे कहा, "जब कोई लड़का पैदा होता है तो एक दिन में उसका नाम नहीं रखा जाता. वासुदेव, भगवान श्री कृष्ण के बचपन का नाम है. यह इसलिए कि भगवान श्री कृष्ण के पिता का नाम वासुदेव था. हमारे बाप का नाम दीनानाथ त्रिपाठी है, इसलिए हम दीनानाथ अमरेश त्रिपाठी लिखते हैं. सबके बाप का नाम हर लड़के के साथ जुड़ता है."

बकौल त्रिपाठी, "दूसरी बात यह है कि अखिलेश यादव तुमको सनातन से इतना ही नफरत है...तुमको आचार्य जी को बेइज्जत करने में इतना अच्छा लगता है, तो अनिरुद्धाचार्य जी ने गलत नहीं कहा है कि तुम हिंदू ना हो करके मुसलमान ज्यादे हो तो मुसलमान ही बन जाओ क्योंकि तुम मुसलमान ही हो."

अनिरुद्धाचार्य और अखिलेश में क्या बातचीत हुई थी?

इस बीच लोगों के मन में यह सवाल है कि आखिर अखिलेश यादव और 'पूकी बाबा' के नाम से फेमस अनिरुद्धाचार्य के बीच ये बहस कैसे शुरू हुई? दरअसल, दोनों की बातचीत का जो वीडिया वायरल हो रहा है वो साल 2023 का है. तब अखिलेश यादव शूद्र शब्द पर जमकर राजनीति कर रहे थे. ऐसे में रास्ते में अखिलेश यादव और अनिरुद्धाचार्य की मुलाकात हुई. इस दौरान बातचीत में अनिरुद्धाचार्य ने वर्ण के आधार पर ब्राह्मण-क्षत्रिय-वैश्य-शूद्र का जिक्र किया. इसको लेकर अखिलेश यादव ने उन्हें अपने अंदाज में खूब सुनाया.

ये भी पढ़ें: 'यही सिखाते हैं ये अपने प्रवचन में...!' सांसद प्रिया सरोज ने अनिरुद्धाचार्य को तीखी बातें कह दीं

अखिलेश यादव आखिर में ये भी कहते नजर आए कि 'चलिए, यहीं से हमारा और आपका रास्ता अलग होता है.' दरअसल, ये इस लाइन को अब अखिलेश यादव और उनके पीडीए से जोड़ा जा रहा है. खासकर तब जब इटावा कांड में यादव कथावाचक और उनके दलित सहयोगियों के साथ अमनावीय व्यवहार किया गया. इस कांड के बाद अखिलेश यादव ने धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर समेत अन्य कथावाचकों पर सवाल उठाए थे.

अनिरुद्धाचार्य ने बोला था अखिलेश पर हमला

वहीं, अब इस वीडियो को लेकर कथावचक अनिरुद्धाचार्य का जवाब सामने आ गया है और उन्होंने बिना नाम लेते हुए अखिलेश यादव पर करारा प्रहार किया है. जानकारी दे दें कि कथावचक अनिरुद्धाचार्य ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो का कैप्शन 'नेता जी के साथ Viral Video पर क्या बोले महाराज जी है.' अनिरुद्धाचार्य द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने सपा चीफ अखिलेश यादव का नाम लिए बिना हमला बोलते हुए कहा, "यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री वो मुझसे कहते हैं आपका रास्ता अलग, मेरा रास्ता अलग. क्योंकि मैंने उनके पूछे गए सवाल का उनके मन मुताबिक उत्तर नहीं दिया. मैंने वही उत्तर दिया जो सच है... वो मुसलमानों से नहीं कहेंगे कि तुम्हारा रास्ता अलग. वो मुसलमानों से कहते हैं, जो तुम्हारा रास्ता है वही हमारा है. सोचिए जब राजाओं के अंदर ऐसा द्वेष है, तो इन राजाओं से इस देश का कैसे कल्याण होगा. प्रजा की कैसे सेवा करेंगे ये."
   

ये भी पढ़ें: देवरिया के अमरेश त्रिपाठी ने अखिलेश यादव को लेकर कही ऐसी आपत्तिजनक बात कि सपाई हुए फायर, जो कहा उसे जानिए 

    follow whatsapp