11वीं की छात्रा के साथ रिलेशन में था देवरिया का अभिषेक, ऐसा क्या हुआ जो प्रेमी बन गया अपनी प्रेमिका का हत्यारा?
UP News: यूपी के देवरिया में 11वीं की छात्रा का शव उसके घर के पीछे मिला. अब पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां प्रेमी युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर डाली. प्रेमिका 11वीं की छात्रा थी. बताया जा रहा है कि छात्रा के परिजनों ने उसका रिश्ता दूसरी जगह तय कर दिया था. इस बात को लेकर आरोपी युवक नाराज था. उसने प्रेमिका को काफी समझाने की भी कोशिश की थी. मगर वह रिश्ता तोड़ने को राजी नहीं थी. ऐसे में प्रेमी युवक ने ही प्रेमिका छात्रा की हत्या कर दी.
यहां मिला था छात्रा का शव- वीडियो देखिए
घर के पीछे गली में मिला था छात्रा का शव
इस मामले को लेकर एडिशनल एसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया, थाना लार क्षेत्र ग्राम हरिकुण्डावल की रहने वाली 11वीं की छात्रा की लाश उसके घर के पीछे वाली गली में मिली थी. पीड़ित परिवार ने अभिषेक प्रसाद नाम के युवक के खिलाफ केस दर्ज करवाया था.
यह भी पढ़ें...
पोस्टमॉर्टम में सामने आया था कि छात्रा का गला दबाया गया था. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि वह और मृतका छात्रा कई सालों से संबंधों में थे. आरोपी ने बताया कि उसके परिजनों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी. ऐसे में घटना वाली रात वह प्रेमिका को समझाने के लिए उसके घर के पास पहुंचा. उसे समझाने की कोशिश की. मगर वह नहीं मानी. इसी दौरान गुस्से में आकर उसने छात्रा का गला दबा दिया और उसकी हत्या कर डाली.
आरोपी युवक को भेजा गया जेल
एडिशनल एसपी ने बताया कि मृतका के पिता ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. मामले की जांच में भी आरोपी अभिषेक का नाम सामने आया और पूछताछ में सारी कहानी खुल गई. आरोपी अभिषेक के खिलाफ केस दर्ज करके, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.