लेटेस्ट न्यूज़

30 साल बाद होने जा रही शनि और सूर्य की दुर्लभ युति, इन राशियों के लोगों की मिलेगा ढेर सारा धन

यूपी तक

मार्च 2026 में करीब 30 साल बाद मीन राशि में सूर्य और शनि की दुर्लभ युति बनने जा रही है. इस विशेष ग्रह योग का सबसे अधिक लाभ मिथुन, धनु और मीन राशि के जातकों को मिलेगा. करियर में तरक्की, धन लाभ और जीवन में स्थिरता के योग बन रहे हैं.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/7

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और शनि का एक ही राशि में आना बेहद खास माना जाता है. मार्च 2026 में पूरे 30 साल बाद मीन राशि में सूर्य और शनि की युति होने जा रही है. पिता (सूर्य) और पुत्र (शनि) का यह दुर्लभ मिलन कई राशियों के लिए भाग्य के द्वार खोलने वाला साबित होगा.
 

2

2/7

वर्तमान में सूर्य देव मकर राशि में हैं, लेकिन मार्च में वे गुरु की राशि 'मीन' में प्रवेश करेंगे. चूंकि शनि देव पहले से ही मीन राशि में विराजमान हैं, इसलिए इन दोनों शक्तिशाली ग्रहों का मिलन एक नए युग की शुरुआत जैसा होगा. यह घटना ज्योतिषीय गणनाओं के हिसाब से बेहद प्रभावशाली है.
 

3

3/7

पंचांग के अनुसार, जैसे ही सूर्य का मीन राशि में गोचर होगा, शनि के साथ उनकी युति शुरू हो जाएगी. इस विशेष योग के प्रभाव से कुछ राशि के जातकों को उनकी पुरानी मेहनत का मीठा फल मिलेगा, वहीं कुछ के लिए करियर में तरक्की के नए रास्ते और बड़ी जिम्मेदारियां सामने आएंगी.
 

4

4/7

मिथुन राशि वालों के लिए यह युति किसी वरदान से कम नहीं है. लंबे समय से रुकी हुई योजनाएं अब रफ्तार पकड़ेंगी. करियर में प्रमोशन के प्रबल संकेत हैं और काम के सिलसिले में विदेश जाने का सपना भी पूरा हो सकता है. परिवार में सुख-शांति और शुभ समाचारों का आगमन होगा.
 

5

5/7

धनु राशि के जातकों के लिए मार्च 2026 का समय आर्थिक मजबूती लेकर आएगा. आय के नए स्रोत बनेंगे जिससे बैंक बैलेंस बढ़ेगा. अगर आप व्यापार में हैं, तो कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है. जीवनसाथी के साथ पुराने विवाद खत्म होंगे और रिश्तों में नई मिठास आएगी.
 

6

6/7

क्योंकि यह युति मीन राशि में ही हो रही है, इसलिए इन जातकों पर इसका गहरा असर पड़ेगा. आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी और धन से जुड़ी पुरानी दिक्कतें दूर होंगी. नया बिजनेस शुरू करने के लिए यह सबसे शुभ समय है. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी और आपसी समझ बेहतर होगी.
 

7

7/7

शनि और सूर्य की यह दुर्लभ युति जीवन में स्थिरता और संतोष लेकर आएगी. हालांकि यह समय हर राशि के लिए कुछ न कुछ बदलाव लेकर आएगा, लेकिन मिथुन, धनु और मीन राशि के जातकों के लिए 'गोल्डन पीरियड' साबित होने वाला है. तैयार हो जाइए अपनी किस्मत को चमकते हुए देखने के लिए!

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp