लेटेस्ट न्यूज़

बसंत पंचमी पर बन रहा चतुर्ग्रही राजयोग, इन 5 राशियों के लोगों के लिए साबित होगा लकी और मिलेगा खूब धन

यूपी तक

बसंत पंचमी 2026 पर मकर राशि में बन रहा चतुर्ग्रही राजयोग 5 राशियों के लिए अत्यंत शुभ साबित होगा. 23 जनवरी को बुध, शुक्र, सूर्य और मंगल की युति से धन, पद-प्रतिष्ठा, करियर में उन्नति और नए अवसरों के प्रबल योग बन रहे हैं.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/7

23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी पर ग्रहों की चाल कुछ राशियों के लिए 'गोल्डन जैकपॉट' साबित होने वाली है. दशकों बाद मकर राशि में 4 बड़े ग्रहों की युति एक साथ कई राजयोग बना रही है.
 

2

2/7

इस बार बसंत पंचमी पर मकर राशि में बुध, शुक्र, सूर्य और मंगल मिलकर 'चतुर्ग्रही योग' बना रहे हैं. इसके साथ ही बुधादित्य, लक्ष्मी नारायण और रुचक राजयोग का भी निर्माण हो रहा है. शिवयोग का संयोग इस दिन को धन और ज्ञान प्राप्ति के लिए और भी फलदायी बना रहा है.
 

3

3/7

चंद्रमा और गुरु की स्थिति आपके भाग्य को मजबूती देगी. प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह समय शानदार नतीजे ला सकता है. पिता का सहयोग मिलेगा और धार्मिक कार्यों की ओर झुकाव बढ़ने से आपको मानसिक शांति महसूस होगी.
 

4

4/7

लंबे समय से चला आ रहा मानसिक दबाव अब खत्म होगा. संतान पक्ष से कोई सुखद समाचार मिल सकता है. रचनात्मक क्षेत्रों (लेखन, कला, डिजाइन) से जुड़े लोगों के काम की सराहना होगी और आपकी पुरानी मेहनत का फल अब पद-प्रतिष्ठा के रूप में मिलेगा.
 

5

5/7

आपकी प्रभावी बातचीत बिजनेस और नौकरी में नए रास्ते खोलेगी. धन से जुड़े बड़े फैसले आपके पक्ष में रहेंगे और आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. यह समय निवेश करने और अपनी आय के स्रोतों को विस्तार देने के लिए बहुत उत्तम है.
 

6

6/7

आपकी ही राशि में चतुर्ग्रही योग बन रहा है, जो करियर और ज्ञान के क्षेत्र में तरक्की लाएगा. सरकारी क्षेत्र या प्रशासन से जुड़े लोगों को प्रमोशन या शुभ समाचार मिल सकता है. नए बिजनेस की शुरुआत या कोई बड़ा जीवन निर्णय लेने के लिए यह सबसे अनुकूल समय है.
 

7

7/7

ग्रहों की शुभ स्थिति आपके रुके हुए प्रोजेक्ट्स को फिर से शुरू करने में मदद करेगी. कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा और आपकी छुपी हुई प्रतिभा दुनिया के सामने आएगी. आर्थिक उन्नति के साथ-साथ आपको मानसिक संतोष भी प्राप्त होगा.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp