लेटेस्ट न्यूज़

फरवरी के पहले वीक में बनने जा रहा है लक्ष्मी नारायण राजयोग, इन 3 राशियों वालों की इनकम रॉकेट हो जाएगी

यूपी तक

फरवरी के पहले सप्ताह में बनने वाला लक्ष्मी नारायण राजयोग मिथुन, मकर और कुंभ राशि वालों के लिए आय और आर्थिक स्थिति में जबरदस्त बढ़ोतरी लेकर आएगा.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/8

साल 2026 का दूसरा महीना फरवरी ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास होने वाला है. ग्रहों की एक ऐसी अद्भुत युति बनने जा रही है, जो आर्थिक तंगी को दूर कर धन की वर्षा करेगी. इस शुभ संयोग को ज्योतिष में 'लक्ष्मी नारायण राजयोग' कहा जाता है.
 

2

2/8

वर्तमान में कुंभ राशि में राहु विराजमान हैं. 3 फरवरी को 'बुध' इस राशि में प्रवेश करेंगे और फिर 6 फरवरी को सुख-संपदा के दाता 'शुक्र' भी यहाँ पहुँच जाएंगे. इन दोनों ग्रहों के मिलने से कुंभ राशि में 'लक्ष्मी नारायण राजयोग' का निर्माण होगा.
 

3

3/8

ज्योतिषविदों के अनुसार, लक्ष्मी नारायण राजयोग का प्रभाव इतना शक्तिशाली होता है कि यह रंक को भी राजा बना सकता है. 6 फरवरी के बाद से विशेष रूप से तीन राशियों के जातकों के लिए अमीरी के द्वार खुलने वाले हैं. आइए जानते हैं वे भाग्यशाली राशियाँ.
 

4

4/8

मिथुन राशि वालों के लिए यह राजयोग आय के नए साधन लेकर आएगा. हालांकि खर्च थोड़े बढ़ सकते हैं, लेकिन कमाई की रफ्तार इतनी तेज होगी कि पैसों की कमी महसूस नहीं होगी. व्यापारियों का मुनाफा इस दौरान दोगुना होने की पूरी उम्मीद है.
 

5

5/8

आर्थिक लाभ के साथ-साथ मिथुन राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन भी खुशहाल रहेगा. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर होंगे और प्रेम संबंधों में आपसी समझ बढ़ेगी. यह समय रिश्तों और संपत्ति दोनों के लिए शानदार है.
 

6

6/8

6 फरवरी के बाद परिस्थितियां पूरी तरह आपके पक्ष में होंगी. नौकरी करने वालों की आय में वृद्धि के योग हैं, वहीं बिजनेस से जुड़े लोगों को किसी बड़ी यात्रा से तगड़ा मुनाफा हो सकता है. कोई बड़ी बिजनेस डील आपके हाथ लग सकती है जो भविष्य बदल देगी.
 

7

7/8

इस राजयोग के प्रभाव से आपके आत्मविश्वास में गजब की वृद्धि होगी. जो काम पिछले लंबे समय से अटके हुए थे, वे अब तेजी से पूरे होने लगेंगे. मानसिक शांति और सफलता का यह अद्भुत मेल रहने वाला है.
 

8

8/8

मकर राशि वालों के लिए फरवरी का महीना सुकून भरा होगा. किसी पुराने निवेश से अचानक बड़ा लाभ मिल सकता है. खर्चों पर आपका नियंत्रण रहेगा और कर्ज का बोझ भी कम होगा. भाग्य का साथ मिलने से आपके सभी सपने धीरे-धीरे सच होने लगेंगे.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp