गाजियाबाद के फ्लैट के अंदर 6 लड़कियां ऑनलाइन कर रहीं थी स्ट्रिप चैट तभी दरवाजे पर हुई दस्तक... फिर संब फंसी
गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में पुलिस ने ऑनलाइन अश्लील रैकेट का पर्दाफाश किया. फ्लैट में 6 महिलाएं वेबकैम पर Stripchat जैसी साइट्स के जरिए अंग प्रदर्शन कर कमाई कर रही थीं.
ADVERTISEMENT

1/7
गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन अश्लील रैकेट का पर्दाफाश किया है. एक फ्लैट के अंदर कैमरे के सामने लड़कियां अंग प्रदर्शन कर कमाई कर रही थीं, तभी पुलिस ने दस्तक दे दी.

2/7
एसीपी वेब सिटी प्रियाश्री पाल के नेतृत्व में पुलिस को सूचना मिली थी कि एक फ्लैट में संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं. जब पुलिस टीम ने अचानक छापा मारा, तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गई. 6 महिलाएं लैपटॉप और वेबकैम के सामने अश्लील हरकतें कर रही थीं.

3/7
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि ये महिलाएं अपनी असली पहचान छिपाकर फर्जी आईडी और पासवर्ड के जरिए 'Stripchat' जैसी साइट्स पर लॉगिन करती थीं. यूजर्स की डिमांड पर वीडियो कॉल के जरिए अश्लील अंग प्रदर्शन और बातचीत की जाती थी.

4/7
अश्लील गतिविधियों के बदले साइट से उन्हें डिजिटल पॉइंट्स मिलते थे. इन पॉइंट्स को बाद में गिरोह का सरगना कैश में बदलवाता था. इस काली कमाई को बाद में गिरोह के सदस्यों के बीच बांट दिया जाता था.

5/7
गिरोह का मास्टरमाइंड हरिओम पांडेय कुछ महिलाओं को 20 से 25 हजार रुपये की मासिक सैलरी पर रखता था, जबकि कुछ को कमीशन के आधार पर इस अश्लील धंधे में धकेला गया था.

6/7
पुलिस ने मौके से कंप्यूटर, हाई-टेक लैपटॉप, वेबकैम और कई मोबाइल फोन बरामद किए हैं. आरोपियों के खिलाफ थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में बीएनएस की धारा 294 और आईटी एक्ट (66D/67) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

7/7
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि यह नेटवर्क कब से सक्रिय था और इसके तार कहां-कहां जुड़े हैं. क्या इस रैकेट के पीछे कोई और बड़ा सिंडिकेट काम कर रहा है? पुलिस ने सभी 7 आरोपियों को जेल भेज दिया है.









