लेटेस्ट न्यूज़

शनि और शुक्र मिलकर बना रहे हैं ये खास योग, इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, बरसेगा अपार धन!

यूपी तक

ज्योतिष गणना के अनुसार, 28 जनवरी 2026 को शनि और शुक्र के 45 डिग्री के कोण पर आने से अर्धकेंद्र योग का निर्माण हो रहा है. इस विशेष खगोलीय घटना का सकारात्मक प्रभाव मुख्य रूप से वृषभ, मकर और मीन राशि के जातकों पर पड़ेगा.

ADVERTISEMENT

social share
google news
Zodiac Sign

1/7

ज्योतिष गणनाओं के अनुसार, 28 जनवरी 2026 की सुबह 7:29 बजे शनि और शुक्र एक-दूसरे से 45 डिग्री के कोण पर होंगे. इस विशेष खगोलीय स्थिति से 'अर्धकेंद्र योग' का निर्माण हो रहा है. शुक्र मकर राशि में सूर्य, मंगल और बुध के साथ मिलकर अत्यंत शक्तिशाली स्थिति में हैं, जिसका सीधा असर आपकी किस्मत पर पड़ने वाला है.
 

zodiac sign

2/7

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह योग भाग्य और कर्म के द्वार खोलने वाला है. आपने जो मेहनत पिछले लंबे समय से की थी, अब उसके परिणाम मिलने का वक्त आ गया है. करियर में नई ऊंचाइयों को छूने के साथ-साथ आपको कार्यक्षेत्र में सराहना और सम्मान प्राप्त होगा.
 

zodiac sign

3/7

वृषभ राशि वालों के लिए धन बचाने के बेहतरीन मौके मिलेंगे. पदोन्नति और बोनस के संकेत हैं. बिजनेस करने वालों को बाहरी स्रोतों से बड़ा मुनाफा हो सकता है. साथ ही, परिवार या दोस्तों के साथ विदेश यात्रा की आपकी पुरानी इच्छा इस दौरान पूरी हो सकती है.
 

zodiac sign

4/7

मकर राशि के लिए शनि का धन भाव से जुड़ा होना आर्थिक सुधार लेकर आएगा. आपके वरिष्ठ अधिकारी आपके काम से काफी प्रभावित रहेंगे. इस दौरान आपके जीवन में सुख-सुविधाओं की वृद्धि होगी और करियर में नए-नए अवसर आपके दरवाजे पर दस्तक देंगे.
 

zodiac sign

5/7

मकर राशि के व्यापारियों को कोई नया प्रोजेक्ट या बड़ी डील मिल सकती है, जिससे आय के नए रास्ते खुलेंगे. इस अवधि में आपका मन अध्यात्म की ओर झुकेगा और आप किसी लंबी धार्मिक यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं.
 

zodiac sign

6/7

शनि मीन राशि में हैं और शुक्र लाभ भाव में, जिससे किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. लंबे समय से मन में दबी कोई मुराद इस दौरान पूरी हो सकती है. परिवार के साथ रिश्तों में मजबूती आएगी और आप उनके साथ बेहतरीन क्वालिटी टाइम बिता पाएंगे.
 

zodiac sign

7/7

मीन राशि वालों को पैतृक संपत्ति या निवेश से अचानक धन लाभ हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों के लिए वेतन वृद्धि के प्रबल योग हैं. अगर आप विदेश में करियर बनाना चाहते हैं, तो वहां से भी अच्छे अवसर मिल सकते हैं. व्यापार में नए प्रयोग के लिए समय अनुकूल है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp