केतु का ये ग्रोचर प्रेम और धन लेकर आ रहा, इन 4 राशियों के लोगों का जीवन बदलने वाला है
केतु का गोचर 25 जनवरी 2026 को हुआ जो सिंह, तुला, वृषभ और धनु राशि के लिए प्रेम, धन और बड़े बदलाव लेकर आएगा.
ADVERTISEMENT

1/8
ज्योतिष शास्त्र में रहस्यमयी माने जाने वाले ग्रह 'केतु' ने रविवार, 25 जनवरी 2026 की सुबह अपना स्थान बदल लिया है. केतु अब पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के प्रथम चरण में प्रवेश कर चुके हैं. यह खगोलीय बदलाव आने वाले महीनों में कई लोगों की किस्मत को अचानक नया मोड़ देने वाला है.

2/8
इस बार का गोचर बेहद खास है क्योंकि केतु, शुक्र के स्वामित्व वाले नक्षत्र में आए हैं. शुक्र सुख, प्रेम और विलासिता के प्रतीक हैं, जबकि केतु कर्मों का हिसाब रखते हैं. जब ये दोनों ऊर्जाएं मिलती हैं, तो जातकों को भौतिक सुख और अचानक धन लाभ के अवसर मिलते हैं.

3/8
केतु का प्रवेश नक्षत्र के प्रथम चरण में हुआ है, इसलिए इसका प्रभाव धीमा नहीं बल्कि बहुत तेज और अचानक होगा. कई लोगों के लिए मार्च तक का समय ऐसा होगा जब बिना ज्यादा मेहनत के चीजें अपने आप बनने लगेंगी. आइए जानते हैं वे 4 भाग्यशाली राशियाँ कौन सी हैं.

4/8
सिंह राशि वालों के लिए यह समय किसी वरदान से कम नहीं है. लंबे समय से अटका हुआ प्रमोशन या नई जिम्मेदारी अब आपके पास होगी. मार्च तक कोई ऐसा बड़ा अवसर मिल सकता है जो आपके करियर की पूरी दिशा और सार्वजनिक छवि को बदलकर रख देगा.

5/8
तुला शुक्र की अपनी राशि है, इसलिए इस गोचर का सबसे अधिक लाभ आपको ही मिलेगा. पैसों की तंगी दूर होगी और उलझे हुए रिश्तों में सुधार आएगा. अगर आप विवाह या किसी बड़े कमिटमेंट का इंतजार कर रहे थे, तो अब ठोस कदम उठाने का समय है.

6/8
वृषभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति अब मजबूत होने वाली है. पुराना निवेश अब आपको बड़ा मुनाफा देगा या कहीं फंसा हुआ पैसा अचानक वापस मिल सकता है. करियर में बदलाव का विचार कर रहे हैं, तो यह समय सही दिशा की ओर इशारा कर रहा है.

7/8
धनु राशि के जातकों के लिए केतु का संदेश है— 'मेहनत का फल मिलने वाला है'. विशेष रूप से शिक्षा, मीडिया, ट्रेनिंग और कंसल्टिंग से जुड़े लोगों को कोई बड़ा ब्रेक मिल सकता है. मार्च तक समाज में आपकी एक नई पहचान बनेगी.

8/8
केतु का यह गोचर अचानक बदलाव लाने वाला है. ऐसे में सकारात्मक सोच और सही फैसले आपकी जिंदगी संवार सकते हैं. इन 4 राशियों के लिए आने वाले 2 महीने खुशियों की नई सौगात लेकर आ रहे हैं. अपना भाग्य चमकते हुए देखने के लिए तैयार रहें!









