‘बाबा के डीएम बड़ी रंगबाज बा’ गाने पर मिला था नेहा सिंह राठौर को नोटिस, गायिका बोलीं- उन्हें मिर्ची लग गई

UP Viral News: ‘यूपी में का बा’ से मशहूर हुई लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) एक बार फिर चर्चाओं में हैं. दरअसल…

UpTak

हिमांशु मिश्रा

22 Feb 2023 (अपडेटेड: 22 Feb 2023, 08:35 AM)

follow google news

UP Viral News: ‘यूपी में का बा’ से मशहूर हुई लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) एक बार फिर चर्चाओं में हैं. दरअसल कानपुर में मां-बेटी की जलकर हुई मौत के मामले में नेहा सिंह राठौर ने एक गाना गाया है. नेहा सिंह राठौर ने ‘बाबा के डीएम बड़ी रंगबाज बा’ नाम से गाना गाया है. यह गाना अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है. इस गाने में वह कानपुर की घटना और योगी आदित्यनाथ सरकार पर तंज कसती नजर आ रही हैं. अब इस गाने को लेकर विवाद हो गया है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने भेजा नोटिस

बता दें कि अकबरपुर पुलिस ने नेहा सिंह राठौर को नोटिस दे दिया है. पुलिस ने 3 दिन के अंदर गायिका से जवाब भी मांगा है. पुलिस के मुताबिक, शिकायत मिली है कि नेहा सिंह राठौर नामक महिला के वीडियो से समाज में भेदभाव की स्थिति पैदा हुई है. इसलिए नोटिस दिया गया है.

अब इस पूरे विवाद पर नेहा सिंह राठौर का भी बयान सामने आया है. नेहा सिंह राठौर ने कहा है कि नोटिस में तीन दिन का वक्त दिया गया है. तीन दिनों के अंदर उन्हें जवाब दिया जाना है. वकील से बात करने के बाद ही जवाब दिया जाएगा.

नेहा सिंह राठौन ने ये कहा

यूपीतक से बात करते हुए नेहा सिंह राठौर ने कहा, “ मैं आगे भी गाती रहूंगी. पुलिस पहले ससुराल गई थी, फिर कल रात 8 बजे आई. मैंने लोक गायिका के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाई है. ये पहली बार नहीं है. इससे पहले मैंने ‘यूपी में काबा’ गाकर भी सवाल पूछा है. मेरे उन सवालों का जवाब भी आजतक नहीं मिला. उन्हे मिर्ची लग गई.

नेहा सिंह राठौर ने आगे कहा कि मेरे पति को फोन करके झूठ बोला गया. छात्र बनकर फोन किया गया. करीब 6 से 7 पुलिस वाले आए थे.अभी मेरी शादी को सिर्फ आठ महीने ही हुए हैं. मेरे ससुर जी भी इसको लेकर परेशान हो गए है. उन्होंने आगे बताया कि पुलिस द्वारा दिए गए नोटिस में ट्रिकी तरीके से सवाल पूछे गए हैं. इसका जवाब वह अपने वकील से पूछे बिना नही देंगी.

क्या कहा था पुलिस ने

UP Crime News: इस पूरे मामले पर सीओ अकबरपुर प्रभात कुमार ने कहा था “अकबरपुर कोतवाली में लिखित और मौखिक सूचना दी गई है कि नेहा सिंह राठौर नामक महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर है, जिससे समाज में भेदभाव की स्थिति उत्पन्न हुई है. इन शिकायतों के आधार पर प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर द्वारा 160 CRPC का एक नोटिस तामिल कराया गया है. नोटिस का जवाब आने के बाद नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp