42 देशों में कारोबार, 57000 से अधिक कर्मचारी, लखनऊ में लुलु मॉल बनवाने वाले शख्स की कहानी

हर्ष वर्धन

• 07:53 AM • 12 Jul 2022

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार, 10 जुलाई को लखनऊ (Lucknow News) में दो हजार करोड़ रुपए की लागत से…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार, 10 जुलाई को लखनऊ (Lucknow News) में दो हजार करोड़ रुपए की लागत से बने लुलु मॉल (LuLu Mall) का उद्घाटन किया था. बता दें कि सीएम योगी ने उद्घाटन करने के बाद लुलु ग्रुप के चेयरमैन युसूफ अली एमए (Yusuffali M.A) के साथ मॉल का दौरा भी किया था. ऐसे में इस बात की चर्चा तेज है कि आखिर यूसुफ अली कौन हैं, जिनके लुलु मॉल का सीएम योगी ने उद्घाटन किया है. आइए, हम आपको बताते हैं कि कौन हैं यूसुफ अली, जो दुनिया के शीर्ष व्यावसायिक हस्तियों में शुमार हैं.

यह भी पढ़ें...

युसूफ अली का लुलु ग्रुप दे रहा है 57 हजार+ लोगों को रोजगार

आपको बता दें कि युसूफ अली का जन्म 15 नवंबर, 1955 में केरल के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. बेहद कम उम्र में अपने चाचा के रिटेल व्यवसाय को संभालने के लिए वे आबू धाबी चले गए थे. फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट 2021 में युसूफ अली ने 5 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ 38वां स्थान हासिल किया था. 42 देशों में कारोबार करने वाले लुलु ग्रुप का सालाना टर्नओवर 8 बिलियन डॉलर का है और इस ग्रुप में 57 हजार से ज्यादा लोग कार्यरत हैं.

साल 2021 में युसूफ अली को अबू धाबी के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. यह पुरस्कार उन्हें अबू धाबी के क्राउन प्रिंस एचएच शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने दिया था. यूसुफ अली को अबू धाबी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष के रूप में भी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा युसूफ अली पद्मश्री और प्रवासी भारतीय सम्मान से भी नवाजे जा चुके हैं.

हेलीकॉप्टर क्रैश में बाल बाल बचे थे युसूफ अली

साल 2021 में लुलु ग्रुप के प्रमुख एमए युसुफ अली और उनकी पत्नी को ले जा रहा हेलीकाप्टर क्रैश कर गया था. यह हादसा केरल में हुआ था. हालांकि इस हादसे में युसूफ अली और उनकी पत्नी को ज्यादा चोटें नहीं आई थीं.

सपा प्रमुख अखिलेश ने किया था लुलु मॉल को लेकर ये दावा

आपको बता दें कि करीब 1 सप्ताह पहले लखनऊ में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपनी एक प्रेस वार्ता में लुलु मॉल को सपा सरकार की बड़ी उपलब्धि बताई थी. अखिलेश ने कहा था, “जाइए और पूछिए सरकार के लोगों से कि लुलु मॉल किसकी उपलब्धि है.” अखिलेश ने दावा करते हुए कहा था कि मॉल के लिए जमीन का आवंटन सपा सरकार में किया गया था.

मॉल के उद्घाटन के बाद लुलु ग्रुप के चेयरमैन युसुफ अली एमए ने कहा था, ‘‘मैंने 2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात की और लुलु लखनऊ का विवरण प्रस्तुत किया. उन्होंने तुरंत कहा कि आप काम शुरू करें, राज्य सरकार आपका सहयोग करेगी. मैं उन्हें और उत्तर प्रदेश सरकार को हर संभव सहयोग के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.”

लुलु मॉल की हैं ये खासियत-

प्रत्येक आगंतुक के विविध स्वाद के लिए मॉल में 15 बढ़िया रेस्तरां और कैफे हैं और 25 ब्रांड आउटलेट के साथ एक विशाल फूड कोर्ट है, जिसमें 1600 लोगों के बैठने की क्षमता है. लुलु मॉल लखनऊ में सबसे अच्छे गहने, फैशन और प्रीमियम घड़ी ब्रांड के साथ शादी की खरीदारी का भी क्षेत्र होगा.11 स्क्रीन वाले पीवीआर सुपरप्लेक्स को इस साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा. मॉल 3000 से अधिक वाहनों के लिए एक समर्पित बहु-स्तरीय पार्किंग सुविधा से लैस होगा.

आपको बता दें कि इससे पहले, लुलु ग्रुप द्वारा वाराणसी में एक लुलु मॉल समेत तीन नई परियोजनाओं की घोषणा की गई थी.

लखनऊ: लुलु समूह के मॉल का सीएम योगी ने किया उद्घाटन, गोल्फकार्ट पर बैठकर घूमे भी

    follow whatsapp
    Main news