अपने सारस से जुदा होने के बाद गमजदा है अमेठी का आरिफ, भावुक होकर कह रहा ये बातें

यूपी तक

23 Mar 2023 (अपडेटेड: 23 Mar 2023, 09:08 AM)

Uttar Pradesh Sarus News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों एक सारस की चर्चा बहुत तेज है. यह वही सारस है जो अमेठी के आरिफ नामक…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh Sarus News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों एक सारस की चर्चा बहुत तेज है. यह वही सारस है जो अमेठी के आरिफ नामक शख्स के साथ दोस्ती को लेकर चर्चा में आया था. मगर इस दोस्ती को बाद में ‘नजर’ लग गई. दरअसल, वन विभाग सारस को आरिफ से अलग कर उसे समसपुर पक्षी विहार ले गया था. मगर बाद में आरोप लगाया कि समसपुर पक्षी विहार से सारस लापता हो गया है. इसी को लेकर सारस के साथी आरिफ ने एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में आरिफ ने भावुक होते हुए कई बातें की हैं. इस खबर में आगे जानिए कि आरिफ ने क्या-क्या कहा है.

यह भी पढ़ें...

अमेठी के आरिफ ने कहा, “सारस पक्षी जो मेरा दोस्त था, उसको वन विभाग वाले लेकर गए हैं. आज सुबह न्यूज में देखा हमने, अखिलेश भैया ने ट्वीट भी किया है…पता चला कि वहां से भी वो गायब हो गया है. पता नहीं वन विभाग वाले उस बेजुबान के साथ क्या कर रहे हैं. उस बेजुबान का सिर्फ यही कुसूर है कि वो एक इंसान से दोस्ती कर बैठा.”

आरिफ ने बताया कि उन्होंने सारस को पाला नहीं था, वो बस उनके साथ रहता था कुछ पल और घंटों के लिए. आरिफ के मुताबिक, जब सारस का दिल करता था तब वह जंगल चला जाता था और बाद में उनके पास भी आ जाता था. बकौल आरिफ, उन्होंने कभी भी सारस को बंधक नहीं बनाया था और न ही उसे बांध कर रखा था.

वो जहां भी होगा हमको ढूंढ रहा होगा: आरिफ

आरिफ ने कहा, “सारस इंसानों से दूर नहीं भागता, वो जहां भी होगा हमको ढूंढ रहा होगा. पता नहीं उसने खाना खाया भी है या नहीं. वो दाल-चावल, रोटी-सब्जी यही सब खाता है. जब मेरे पास था तो अपने परिवार से मिलने चले जाता था और वापस भी आ जाता था. इस दोस्ती को पता नहीं किसकी नजर लग गई. आप लोग प्लीज मेरा सपोर्ट कीजिए.”

सारस और आरिफ की दोस्ती के वीडियो हुए थे वायरल

दरअसल, ये पूरा मामला अमेठी के गौरीगंज तहसील के मटका गांव से सामने आया था. खबर के अनुसार, सारस के पैर में चोट लग गई थी, जिसके बाद आरिफ ने उसकी काफी मदद की और फिर इन दोनों के बीच ‘दोस्ती’ हो गई. इसके बाद सारस और आरिफ का एक वीडियो भी वायरल हुआ. वीडियो में आरिफ और सारस की दोस्ती दिख रही थी. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. वीडियो में आरिफ बाइक से कहीं जा रहे थे और पीछे से सारस हवा में उड़ता हुआ उनके साथ चल रहा था. फिर सारस और आरिफ की दोस्ती की चर्चा पूरे देश में फैल गई.

अखिलेश ने भी की मुलाकात

वीडियो देख अखिलेश भी आरिफ और सारस की दोस्ती देखने आरिफ के गांव आ पहुंचे. अखिलेश ने खुद सारस और आरिफ के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए. अखिलेश के दौरे के बाद एक बार फिर आरिश और सारस की दोस्ती हाईलाइट हो गई.

    follow whatsapp
    Main news