फोटो: अभिषेक त्रिपाठी

चर्चा में है आरिफ और सारस की दोस्ती वाली कहानी, जानिए कैसे मिले थे दोनों, क्यों हुए जुदा

Arrow

फोटो: अभिषेक त्रिपाठी

अमेठी में सारस और आरिफ की अनूठी दोस्ती लगातार सुर्खियों में बनी हुई है.

Arrow

फोटो: अभिषेक त्रिपाठी

बता दें कि आरिफ को सारस घायल अवस्था में मिला था, जिसकी युवक ने देखभाल की थी.

Arrow

फोटो: अभिषेक त्रिपाठी

इसके बाद सारस ने आरिफ को ही अपना सब कुछ मान लिया और हर पल उसके साथ रहने लगा.

Arrow

फोटो: अभिषेक त्रिपाठी

दोनों की दोस्ती के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल  हो गए.

Arrow

फोटो: अभिषेक त्रिपाठी

देशभर के लोग पक्षी और इंसान की दोस्ती देख हैरान रह गए.

Arrow

फोटो: अखिलेश यादव सोशल मीडिया

सपा चीफ अखिलेश यादव भी ये अनूठी दोस्ती को देखने अमेठी आरिफ के गांव पहुंच गए.

Arrow

फोटो: अभिषेक त्रिपाठी

अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया से इस मुलाकात की कई फोटो शेयर भी की.

Arrow

फोटो: अभिषेक त्रिपाठी

सारस और आरिफ की दोस्ती इतनी चर्चाओं में आई कि वन विभाग ने फिर बड़ा कदम उठाया

Arrow

फोटो: अभिषेक त्रिपाठी

वन विभाग ने आरिफ और  सारस को अलग कर दिया और सारस को अपने साथ पक्षी विहार ले गया.

Arrow

फोटो: अभिषेक त्रिपाठी

मामले में नया मोड तब आया जब खबर आई की सारस पक्षी विहार से लापता हो गया.

Arrow

फोटो: यूपी तक

इस मामले को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला और सारस को खोजने और सुरक्षित रखने की मांग की.

Arrow

फोटो: अखिलेश यादव सोशल मीडिया

फिर कुछ ही देर बाद अखिलेश की तरफ से वीडियो पोस्ट कर दावा किया गया कि लापता सारस को एक परिवार ने बचा लिया.

Arrow

फोटो: अभिषेक त्रिपाठी

फिलहाल सारस और आरिफ की कहानी पर राजनेताओं और लोगों की नजरें बनी हुई हैं.

Arrow

वन विभाग ने अमेठी के आरिफ को उसके दोस्त सारस से किया दूर, इनकी दोस्ती के चर्चे थे मशहूर

ये स्टोरी यहां पढ़ें

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें