यूपी में ओवैसी लगा देंगे सपा के मुस्लिम वोटबैंक में सेंध? AIMIM से गठबंधन पर शिवपाल यादव ने ये कहा

UP Political News: आज का यूपी में जानें शिवपाल यादव का ने ओवैसी की पार्टी से गठबंधन पर क्या कहा? डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा पर बड़ा हमला किया है. सीएम योगी ने लव जिहाद और मिर्जापुर जिम कांड पर सख्त रुख अपनाया है.

Photo: Asaduddin Owaisi & Shivpal Yadav

कुमार अभिषेक

• 02:22 PM • 23 Jan 2026

follow google news

UP Political News: यूपी Tak के लोकप्रिय शो 'आज का यूपी' में हम उत्तर प्रदेश की तीन ऐसी बड़ी खबरों का विश्लेषण करेंगे, जिन्होंने राज्य की सियासत और सामाजिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. पहली बड़ी खबर समाजवादी पार्टी और ओवैसी के बीच बढ़ती दूरियों और महाराष्ट्र चुनाव के बाद उपजे खौफ पर है. दूसरी खबर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के उस तीखे बयान पर है जिसमें उन्होंने सपा की हैसियत पर सवाल उठाए हैं. वहीं, तीसरी खबर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लव जिहाद और डेमोग्राफी चेंज को लेकर दिए गए कड़े अल्टीमेटम पर आधारित है. 

यह भी पढ़ें...

2027 में ओवैसी के साथ 'नो' गठबंधन, क्या सपा के भीतर है डर?

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता शिवपाल यादव ने साफ कर दिया है कि 2027 के चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी (AIMIM) के साथ कोई समझौता नहीं होगा. हालांकि, अंदरूनी सूत्र बताते हैं कि हाल ही में हुए महाराष्ट्र (BMIC) के स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजों ने सपा के माथे पर बल ला दिए हैं. महाराष्ट्र में ओवैसी की पार्टी का ग्राफ तेजी से बढ़ा है, जबकि सपा का सूपड़ा साफ हो गया. 

सपा की चिंता 

बिहार चुनाव में ओवैसी ने जिस तरह सीमांचल में आरजेडी का खेल बिगाड़ा था, सपा को डर है कि यूपी के मुस्लिम वोट बैंक में ओवैसी बड़ी सेंध लगा सकते हैं. अखिलेश यादव फिलहाल इस मुद्दे पर मीडिया के सवालों को टाल रहे हैं. 

मुसलमान हटे तो 2 टके की पार्टी रह जाएगी सपा: ब्रजेश पाठक

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सपा की पूरी ताकत सिर्फ मुस्लिम वोट बैंक पर टिकी है. पाठक ने दावा किया कि अगर मुस्लिम समाज ने सपा का साथ छोड़ दिया, तो यह पार्टी दो टके की रह जाएगी और एक प्रधान तक नहीं जिता पाएगी. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा मुसलमानों को सिर्फ डराकर वोट लेती है. 

लव जिहाद और डेमोग्राफी पर भड़के सीएम योगी, मिर्जापुर का जिम कांड उजागर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि लव जिहाद के नाम पर प्रदेश की बेटियों के साथ खिलवाड़ और डेमोग्राफी बदलने की साजिश को सख्ती से रोका जाएगा. मिर्जापुर में एक जिम ट्रेनर द्वारा हिंदू महिलाओं को टारगेट करने, उनकी आपत्तिजनक वीडियो बनाने और धर्म परिवर्तन के लिए ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी का एनकाउंटर किया और पांच जिम सील कर दिए गए हैं. सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि संतों और समाज को जागरूक होकर ऐसी साजिशों को नाकाम करना होगा.

यहां देखें पूरा शो

ये भी पढ़ें: प्रशासन से विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को केशव प्रसाद मौर्य ने कहा पूज्य शंकराचार्य जी, क्या खत्म होगी नाराजगी?

    follow whatsapp