प्रशासन से विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को केशव प्रसाद मौर्य ने कहा पूज्य शंकराचार्य जी, क्या खत्म होगी नाराजगी?
Keshav Prasad Maurya: केशव प्रसाद मौर्य से अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को पूज्य शंकराचार्य जी कहकर संबोधित किया और कहा कि वह अच्छे से स्नान करें और इस विषय को यहीं खत्म करें.
ADVERTISEMENT

Keshav Prasad Maurya: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को लेकर चल रहा विवाद अब खत्म होता नजर आ रहा है. एक तरफ जहां मेला प्रशासन ने अविमुक्तेश्वरानंद को नोटिस थमाया है तो वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें पूज्य शंकराचार्य जी कहकर संबोधित किया है. डिप्टी सीएम का यह बयान ऐसे समय में आया है जब राज्य सरकार और प्रशासन का रुख इस मामले में काफी सख्त नजर आ रहा है. बता दें कि प्रयागराज प्रशासन द्वारा स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को नोटिस जारी कर उनके पद पर स्पष्टीकरण मांगे जाने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कालनेमि वाले बयान के बीच जब केशव प्रसाद मौर्य से अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को पूज्य शंकराचार्य जी कहकर संबोधित किया और कहा कि वह अच्छे से स्नान करें और इस विषय को यहीं खत्म करें. ऐसे में अब केशव प्रसाद मौर्य का स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के लिए नरम रवैया चर्चा में है.









