CM Yogi and Keshav Maurya latest News: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद जिस राज्य की सबसे ज्यादा चर्चा है उसका नाम उत्तर प्रदेश है. दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सत्ताधारी भाजपा के पक्ष में नहीं गए तभी से पार्टी में उठापटक का दौर जारी है. पार्टी के विधायक सूबे में अफसरशाही हावी होने का आरोप लगाकर अपनी ही सरकार को घेरते नजर आए तो दूसरी तरफ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान 'संगठन सरकार से बड़ा होता' ने सियासी हलचल तेज हो गई. मौर्य के इस बयान को सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ देखा गया. इन सब उथल-पुथल के बीच मंगलवार को एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने कहानी में नया ट्विस्ट उत्पन कर दिया.
ADVERTISEMENT
दरअसल, मंगलवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने X पर एक नया पोस्ट किया. केशव प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हुई सरकार की कैबिनेट बैठक की जानकारी दी. केशव प्रसाद मौर्य ने चार तस्वीरें भी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कीं. इनके साथ डिप्टी सीएम मौर्य ने लिखा, 'लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास में मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में मा0 उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी व मा. कैबिनेट मंत्री गणों के साथ जनता के विकास से जुड़ें विषयों पर आयोजित उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में सम्मिलित हुआ.'
तस्वीरों में CM योगी और केशव मौर्य की दिख रही कैसी बॉडी लेंग्वेज?
केशव प्रसाद मौर्य ने जो तस्वीरें पोस्ट की हैं, वो काबिलेगौर हैं. पहली तस्वीर में सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत कैबिनेट के दूसरे मंत्री दिख रहे हैं. इस तस्वीर में सीएम योगी और केशव खिलखिला रहे हैं, जबकि ब्रजेश पाठक मुस्कुरा रहे हैं. यानी तस्वीरों में तो फिलहाल यही नजर आ रहा है कि योगी सरकार में ऑल इज वेल है.
इन तस्वीरों के क्या हैं मायने?
पर फिलहाल जो तस्वीरें सामने आई हैं, संभवतः उसकी मदद से एकजुटता का संदेश देने की ही कोशिश की गई है. हालांकि आने वाले वक्त में यह देखना रोचक होगा कि ये एकजुटता महज तात्कालिक है या फिर योगी सरकार के हर नेता एक टीम की तरह काम करते नजर आएंगे.
ADVERTISEMENT
