अब केशव प्रसाद मौर्य ने CM योगी आदित्यनाथ के लिए ट्वीट में लिखी ये बात, सारी सियासी बहस बदल गई?
CM Yogi and Keshav Maurya News: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में आंतरिक गतिरोध के बीच मंगलवार को ऐसी तस्वीर सामने आई, जिससे पार्टी आलाकमान ने राहत की सांस ली होगी. जानें क्या है खास...
ADVERTISEMENT
CM Yogi and Keshav Maurya News: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में आंतरिक गतिरोध के बीच मंगलवार को ऐसी तस्वीर सामने आई, जिससे पार्टी आलाकमान ने राहत की सांस ली होगी. असल में पिछले करीब एक महीने से अधिक समय से यूपी में बीजेपी संगठन बनाम सरकार की लड़ाई होते दिख रही थी. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की ओर से संगठन को सरकार पर तरजीह देने के लगातार बयानों के मायने निकाले गए कि योगी सरकार और पार्टी के काडर के बीच सामंजस्य नहीं है. पर मंगलवार को इन सवालों की धार थोड़ी क्षीण तब नजर आई जब केशव प्रसाद मौर्य का एक नया ट्वीट सामने आया.
इस ट्वीट में केशव प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हुई सरकार की कैबिनेट बैठक की जानकारी दी. केशव प्रसाद मौर्य ने चार तस्वीरें भी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कीं. इनके साथ डिप्टी सीएम मौर्य ने लिखा, 'लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास में मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में मा0 उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी व मा0 कैबिनेट मंत्री गणों के साथ जनता के विकास से जुड़ें विषयों पर आयोजित उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में सम्मिलित हुआ.'
इस ट्वीट में केशव ने पीएम मोदी, सीएम योगी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और यूपी सरकार के एक्स हैंडल को टैग भी किया. इस ट्वीट को यहां नीचे देखा जा सकता है.
तस्वीरों में ऑल इज वेल!
केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट में जो तस्वीरें पोस्ट हुईं वो काबिलेगौर हैं. पहली तस्वीर में सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत कैबिनेट के दूसरे मंत्री दिख रहे हैं. इस तस्वीर में सीएम योगी और केशव खिलखिला रहे हैं, जबकि ब्रजेश पाठक मुस्कुरा रहे हैं. यानी तस्वीरों में तो फिलहाल यही नजर आ रहा है कि योगी सरकार में ऑल इज वेल है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वैसे अभी एक दिन पहले तक स्थिति ऐसी थी नहीं. सोमवार को बीजेपी के ओबीसी मोर्चा की कायसमिति की बैठक में केशव मौर्य ने एक बार फिर पार्टी बनाम सरकार के नजरिए से अपनी बात रखी थी. उन्होंने स्पष्ट कहा था कि चुनाव लड़ती और जीतती पार्टी है, सरकार नहीं. केशव मौर्य दूसरे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ सीएम योगी के आने से पहले इस कार्यक्रम से निकल भी गए. उनकी इस गतिविधि के भी अलग-अलग सियासी मायने निकाले गए.
पर फिलहाल जो तस्वीर सामने आई है, संभवतः उसकी मदद से एकजुटता का संदेश देने की ही कोशिश की गई है. हालांकि आने वाले वक्त में यह देखना रोचक होगा कि ये एकजुटता महज तात्कालिक है या फिर योगी सरकार के हर नेता एक टीम की तरह काम करते नजर आएंगे.
ADVERTISEMENT