महोबा: प्रियंका का हमला, कहा- PM, CM तपस्या नहीं कर रहे, हजारों करोड़ के जहाज पर घूम रहे

यूपी तक

• 11:20 AM • 27 Nov 2021

यूपी विधानसभा चुनावों की घड़ी नजदीक आते ही प्रदेश में विपक्ष ने सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं. इसी कड़ी में शनिवार को प्रियंका…

UPTAK
follow google news

यूपी विधानसभा चुनावों की घड़ी नजदीक आते ही प्रदेश में विपक्ष ने सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं. इसी कड़ी में शनिवार को प्रियंका गांधी ने महोबा की प्रतिज्ञा रैली में सीएम योगी के साथ-साथ पीएम मोदी को खूब घेरा. प्रियंका ने बुंदेलखंड में किसानों की कथित आत्महत्या, पानी, रोजगार की समस्या को उठाते हुए कहा कि पीएम मोदी के पास 8 हजार करोड़ रुपये के जहाज में घूमने का पैसा है, लेकिन किसानों की आय बढ़ाने का नहीं.

यह भी पढ़ें...

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि ‘पीएम और सीएम कहते हैं कि वे तपस्या कर रहे हैं. मैं कहता हूं कि आप तपस्या नहीं कर रहे बल्कि बड़े-बड़े जहाजों में घूम रहे हैं. तपस्या इस देश का श्रमिक और किसान कर रहा है.’

प्रियंका गांधी ने महोबा में कोरोना के दौरान के संकटों, इससे उपजी बेरोजगारी इत्यादि कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की. इसके अलावा उन्होंने यूपी चुनाव को लेकर कांग्रेस के महिला वोटर्स केंद्रित कैंपेन लड़की हूं, लड़ सकती हूं को लेकर भी बात की.

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘1500 किसानों ने बुंदेलखंड में आत्महत्या की है. आप जानते ही हैं कि महंगाई बहुत है. यहां से पलायन काफी होता है, क्योंकि यहां रोजगार नहीं है. कोरोना के समय यहां के लोग नंगे पांव पैदल लौटे. जब कांग्रेस ने कहा कि बसें देंगे, तो सरकार ने बसें नहीं ली. अब जब इनकी मीटिंग होती है, तो भीड़ लगाने के लिए बसें हैं इनके पास, लेकिन जब आपको जरूरत थी, आपके भाई और बेटे पैदल आ रहे थे तब इनकी बसें कहां थीं.’

किसानों की आय का मामला उठाया, सरकार पर उद्योगपतियों से दोस्ती के आरोप लगाए

प्रियंका गांधी ने महोबा की रैली में किसानों पर खासा फोकस रखा. उन्होंने कहा कि ‘आज देश में किसान की आय सिर्फ 27 रुपये प्रतिदिन है. झांसी में पीएम मोदी अपने जहाज में आए. आपको पता है कि वह जहाज 8 हजार करोड़ रुपये का है? वह उस जहाज में आते हैं भाषण देने के लिए, लेकिन आपकी आय नहीं बढ़ा सकते. उस जहाज में आते हैं, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं कर सकते. पीएम के उद्योगपति मित्र प्रतिदिन 10 हजार करोड़ रुपये कमाते हैं और आप 27 रुपये.’

कांग्रेस की सरकार के समय का पैकेज याद दिलाया

प्रियंका गांधी ने कहा कि, ‘कांग्रेस की सरकार बुंदेलखंड विकास का पैकेज आया था. हमने तय किया है कि अगर हमारी सरकार आएगी तो किसानों का पूरा कर्ज माफ किया जाएगा. आपने छत्तीसगढ़ सीएम से सुना कितना कर्जा माफ हुआ. सबकी बिजली का बिल हाफ किया जाएगा. कोरोना काल में छोटे दुकानदारों का कारोबार बंद हुआ फिर भी उन्हें बिल भरना पड़ा, जिन्होंने भरा, उनका बकाया माफ किया जाएगा, साफ किया जाएगा.’

आवारा पशुओं की समस्या का किया जिक्र

प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन में आवारा पशुओं की समस्या का भी जिक्र किया. कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाए कि इस सरकार में गोशालाओं की हालत खराब है. आवारा पशु किसानों के लिए बड़ी समस्या हैं. प्रियंका गांधी ने कहा, ‘आवारा पशु की समस्या को छत्तीसगढ़ मॉडल से ठीक करवाएंगे. आवारा पशुओं की समस्या की वजह से यहां बहनों को भी रात-रात भर खेत में बैठना पड़ता है.’

‘देश के लिए तपस्या नहीं कर रहे पीएम, सीएम, बड़े-बड़े जहाजों पर घूम रहे हैं’

प्रियंका ने कहा, ‘जहां मैं जाती हूं पढ़े लिखे नौजवान दिखते हैं. कुछ बीए पास हैं, कुछ आईटीआई पास हैं, लेकिन रोजगार नहीं मिल रहा. लॉकडाउन की वजह से काफी दिक्कत हुई. कारोबार बंद हुए. पीएम और सीएम कहते हैं कि देश के लिए तपस्या कर रहे हैं. तपस्या आप नहीं कर रहे, बड़े-बड़े जहाजों में घूम रहे हैं. तपस्या इस देश का श्रमिक कर रहा है.

सरकार पर झूठे विज्ञापन देने का आरोप लगाया

प्रियंका गांधी ने जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास का जिक्र कर बीजेपी सरकार पर झूठे विज्ञापन देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘योगीजी, मोदीजी, भाजपा के सभी नेता यहां आकर झूठा प्रचार करते हैं. झूठे विज्ञापन भी देते हैं. पिछले दिनों जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास किया. जेवर का एयरपोर्ट बता चीन की फोटो लगा लिए. चीन के एयरपोर्ट की फोटो लगाते हैं. अमेरिका की फैक्ट्री की फोटो लगाते हैं, आंध्र प्रदेश के बांध की फोटो लगाते हैं.’

    follow whatsapp
    Main news