UP के जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने दिया इस्तीफा? इस बात से नाराज बताए जा रहे

उत्तर प्रदेश की राजनीति से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्र जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक द्वारा इस्तीफा देने की…

कुमार अभिषेक

• 03:22 AM • 20 Jul 2022

follow google news

उत्तर प्रदेश की राजनीति से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्र जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक द्वारा इस्तीफा देने की अटकलें लगा रहे हैं. हालांकि, सरकार की तरफ से इससे इनकार कर दिया गया है. मगर इस खबर ने सत्ता में गलियारों में हलचल जरूर पैदा कर दी है. ऐसा कहा जा रहा है कि मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में खटीक शामिल नहीं हुए थे. तब से इस बात ने और जोर पकड़ लिया कि खटीक कहीं न कहीं नाराज हैं.

यह भी पढ़ें...

ऐसा कहा जा रहा है कि दिनेश खटीक इसलिए नाराज बताए जा रहे हैं क्योंकि विभाग के अधिकारी उनकी बता नहीं सुनते थे. सूत्रों के अनुसार, दिनेश खटिक ने कई तबादलों की लिस्ट दी थी, लेकिन अधिकारियों ने उनसे कैबिनेट मंत्री से बात करने को कहा था. दावा किया जा रहा है कि राज्यमंत्री होने के बावजूद उनकी किसी भी मामले को लेकर बात नहीं मानी जा रही थी. इसलिए चर्चा है कि नाराज दिनेश खटीक ने सीएम योगी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

खबर के अनुसार, हस्तिनापुर सीट से विधायक और जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने मंगलवार को संगठन महामंत्री सुनील बंसल से मुलाकात की और अपनी बात कहकर नाराजगी जताई थी. इसके बाद ऐसी चर्चा सामने आई कि मंगलवार को खटीक अपने सरकारी आवास पर नहीं लौटे थे.

Lulu Mall विवाद: CM योगी का सख्त निर्देश- माहौल खराब करने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई

    follow whatsapp