Dharmendra Yadav News: समाजवादी पार्टी के आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव ने लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान यूपी के स्कूल मर्जर मुद्दे को जोर-शोर उठाकर सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. धर्मेंद्र यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल मर्जर दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने की साजिश के तहत हो रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक लाख 26 हजार 12 स्कूल बंद कर दिए गए हैं. वहीं, 5000 स्कूल मर्जर कर दिए गए हैं. 2 लाख से ज्यादा टीचरों की भर्ती रोक दी गई है.
ADVERTISEMENT
धर्मेंद्र यादव ने तंज कसते हुए कहा कि जहां एक तरफ PDA परिवार के बच्चे शिक्षा के अधिकार से वंचित किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ यूपी सरकार ने उन इलाकों में 27 हजार से ज्यादा दारू की दुकानें खोल दी हैं.
यहां देखें धर्मेंद्र यादव के संबोधन का पूरा वीडियो:
धर्मेंद्र यादव ने कहा, "हमारे नेता अखिलेश यादव जिन्हें पूरा देश PDA नायक के तौर पर जानता है उन्होंने घोषणा कर दी है अगर सरकार स्कूल बंद करेगी तो हम PDA पाठशाला चलाकर उत्तर प्रदेश के गरीबों को शिक्षा देने का काम करेंगे. हम लोग आंदोलन के रास्ते पर जाएंगे, लेकिन स्कूल बंद नहीं होने देंगे."
ये भी पढ़ें: अमित शाह के बाद बोलने के लिए खड़े हुए अखिलेश यादव और दिया तगड़ा जवाब, चुन-चुन कर ये 5 बातें सुना दीं
ADVERTISEMENT
