रामचरितमानस विवाद से संघमित्रा मौर्य ने किया किनारा, बोलीं- BJP के टिकट पर ही लडूंगी चुनाव

उत्तर प्रदेश के बदायूं (Budaun) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद और समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य (Sanghmitra Maurya) ने…

स्वामी प्रसाद मौर्य और बेटी संघमित्रा मौर्य

भाषा

04 Feb 2023 (अपडेटेड: 02 Mar 2023, 12:24 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के बदायूं (Budaun) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद और समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य (Sanghmitra Maurya) ने बड़ा बयान देते हुए रामचरितमानस पर अपने पिता स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी से उपजे विवाद से किनारा कर लिया है. उन्होंने कहा है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव पर ध्यान दे रही हैं और वह भाजपा के टिकट पर ही आगामी आम चुनाव लड़ेंगी.

यह भी पढ़ें...

भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा, ‘‘अब इस विवाद को खत्म करिए, मेरा इससे कोई लेना देना नहीं है. मैं आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर बदायूं से दोबारा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हूं.’’

बता दें कि साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में संघमित्रा मौर्य गौतम भाजपा के टिकट पर बदायूं से लोकसभा सांसद चुनी गईं थी. अब उन्होंने कहा है कि वह आने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी हैं. आपको यह भी बता दें कि उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों में बदायूं सीट से ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को हराया था.

श्रीरामचरितमानस को लेकर अपने पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादास्पद बयान पर भाजपा सांसद ने कहा कि सारी चीजें स्पष्ट हो चुकी हैं. इस पर इतना बवाल क्यों हो रहा है? खत्म करिए अब इस मामले को. उन्होंने आगे कहा कि अगर आप किसी और विषय पर आप बात करना चाहते हों तो करिए. मैं इस विषय पर अब बात नहीं करना चाहती हूं. मेरा इस विवाद से कोई लेना देना नहीं हैं.

भाजपा सांसद ने आगे कहा कि अगला लोकसभा चुनाव बदायूं से ही लड़ेंगे. बदायूं में हम लगातार बने हुए हैं, लगातार काम कर रहे हैं. आप चाहें तो पता भी कर सकते हैं. अब भी मैं बदायूं में काम कर रही हूं और मैं भाजपा से ही अगला चुनाव लड़ूंगी.

गौरतलब है कि संघमित्रा मौर्य के पिता और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीते 22 फरवरी को श्रीरामचरितमानस के कुछ हिस्सों पर यह कहते हुए पाबंदी लगाने की मांग की थी कि इससे समाज के एक बड़े तबके का जाति, वर्ण और वर्ग के आधार पर अपमान होता है. उनके इस बयान के बाद यूपी की सियासत गरमा गई थी.

संघमित्रा को यूपी BJP चीफ ने सरेआम दे दी ये चेतावनी, अब क्या करेंगी स्वामी मौर्य की बेटी?

    follow whatsapp