मध्य प्रदेश में इस वजह से नहीं हो पाया कांग्रेस और सपा का गठबंधन? हो गया खुलासा

Uttar Pradesh News : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच काफी तल्खी देखी गई. विपक्षी दलों के…

यूपी तक

• 10:55 AM • 22 Oct 2023

follow google news

Uttar Pradesh News : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच काफी तल्खी देखी गई. विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’में शामिल सामजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस से खासा नाराज दिखे. इस दौरान सपा और कांग्रेस नेताओं के बीच काफी बयानबाजी भी देखी गई. वहीं तमाम बयानबाजी के बाद रविवार को कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में सपा के साथ गठबंधन को लेकर बड़ी बात कही है.

यह भी पढ़ें...

कमलनाथ ने किया ये खुलासा

कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘हमने समजावादी पार्टी के साथ गठबंधन की पूरी कोशिश की थी, हम भी चाहते थे कि समाजवादी पार्टी बीजेपी को हराने में हमारी मदद करे. लेकिन समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर हमारे लोग या कहें हमारी पार्टी के नेता तैयार नहीं थे. गठबंधन को लेकर सवाल ये नहीं था कि कितनी सीटों को लेकर समझौता होगा, बल्कि ये कि कौन सी सीट थी वो जो समाजवादी पार्टी को दें. हम उन सीटों पर अपने लोगों को मनाने में सफल नहीं हो पाए. यही कारण है कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन नहीं हो पाया है.’

कांग्रेस-सपा के बीच जारी जंग!

दरअसल, बीते कुछ दिनों में कांग्रेस की तरफ से कुछ और भी कदम उठाए गए हैं जिन्हें लेकर सपा मुखिया की नाराजगी दिखी. ये नारजगी इतनी बढ़ गई कि अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर धोखा देने का आरोप तक लगा दिया. वहीं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच चल रहे वाक युद्ध के बीच शनिवार को अखिलेश यादव को कांग्रेस के शीर्ष नेता द्वारा मैसेज भिजवाने के बाद अब दोनों ही दलों के बीच बढ़ी बात थमती दिख रही है.

    follow whatsapp