अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव से कृष्णानंद पांडे ने मांगी 5 करोड़ रुपये की रंगदारी? क्या है मामला

UP Political News: लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव ने परिचित कृष्णानंद पांडे के खिलाफ ₹5 करोड़ की धोखाधड़ी और रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया.

Prateek Yadav

समर्थ श्रीवास्तव

14 Jul 2025 (अपडेटेड: 14 Jul 2025, 03:40 PM)

follow google news

UP Political News: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के परिवार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. अखिलेश यादव के सौतेले भाई और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव ने अपने साथ धोखाधड़ी और ₹5 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. इस मामले में उन्होंने लखनऊ के गौतमपल्ली पुलिस थाने में कृष्णानंद पांडे नाम के व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है. यह घटना राजनीतिक गलियारों के साथ-साथ आम जनता के बीच भी चर्चा का विषय बन गई है. 

यह भी पढ़ें...

परिचित पर ही लगाया धोखाधड़ी और रंगदारी का आरोप

मिली जानकारी के अनुसार, अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव ने अपनी शिकायत में कृष्णानंद पांडे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि कृष्णानंद पांडे ने उनके साथ धोखाधड़ी की है और उनसे ₹5 करोड़ की मोटी रकम रंगदारी के तौर पर मांगी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए गौतमपल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है. 

यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में आगे क्या खुलासे होते हैं, क्योंकि मामला एक बड़े राजनीतिक परिवार से जुड़ा है और आरोप भी काफी गंभीर प्रकृति के है. 

ये भी पढ़ें: CM योगी को उत्तराखंड का रहने वाला बताकर अखिलेश यादव ने कांवड़ियों के लिए कर दी बड़ी मांग

    follow whatsapp