Kargahar Exit Poll: करगहर सीट पर भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडेय को मिलेगी जीत? पत्रकारों ने लगाया ये अनुमान

बिहार की करगहर सीट के एग्जिट पोल के अनुमान सामने आए हैं. जानिए यहां जन सुराज के भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडेय, जेडीयू के वशिष्ठ सिंह और कांग्रेस के संतोष मिश्रा के बीच त्रिकोणीय मुकाबले में कौन बाजी मारता हुआ दिख रहा है.

Ritesh Pandey (File Photo: ITG)

यूपी तक

11 Nov 2025 (अपडेटेड: 11 Nov 2025, 07:42 PM)

follow google news

Kargahar Exit Poll: बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर मतदान समाप्त हो चुका है और अब सबकी निगाहें 14 नवंबर को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं. इस बीच, करगहर सीट पर सबकी दिलचस्पी बनी हुई है. यहां जन सुराज के उम्मीदवार और भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडेय चुनाव मैदान हैं. जन सुराज के मुखिया प्रशांत किशोर के इस सीट से पहले चुनाव लड़ने की अटकलों थीं. मगर रितेश पांडेय के यहां से चुनाव लड़ने के कारण यह सीट 'हॉट सीट' बन गई है. इस बीच हमारे सहयोगी 'बिहार Tak' ने वहां के स्थानीय पत्रकारों से बात करके ये जानने की कोशिशि की है कि करहगर सीट पर किसका पलड़ा भारी रहने वाला है. खबर में आगे जानिए करहगर सीट से कौन चुनाव जीत सकता है?

यह भी पढ़ें...


कौन कौन हैं उम्मीदवार?

  • वशिष्ठ सिंह- जदयू 
  • संतोष मिश्रा- कांग्रेस
  • महेंद्र गुप्ता- सीपीआईएमएल
  • रितेश पांडे- जन सुराज
  • उदय सिंह- बीएसपी

करगहर सीट पर कांटे की टक्कर

बिहार Tak के पत्रकारों के अनुमान के मुताबिक, करगहर सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है. रिपोर्टर्स का अनुमान है कि इस कड़े मुकाबले का फायदा अप्रत्याशित रूप से बीएसपी के उदय सिंह को मिल सकता है. रिपोर्टर्स के अनुमान के अनुसार, जन सुराज के उम्मीदवार रितेश पांडेय के चुनाव हारने की संभावना जताई गई है. ये केवल सिर्फ अनुमान हैं, अंतिम नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

कैसा था पिछले चुनाव का हाल

2020 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के संतोष कुमार मिश्रा ने जीत दर्ज की थी. संतोष कुमार मिश्रा ने जेडीयू के वशिष्ठ सिंह को 4,083 वोटों के अंतर से हराया था. 2020 के विधानसभा चुनाव में संतोष कुमार मिश्रा को 59,763 वोट मिले थे. वहीं, वशिष्ठ सिंह को 55,680 वोट पड़े थे. 

करगहर, बिहार के रोहतास जिले के सासाराम अनुमंडल का एक प्रखंड है, जो पूरी तरह से ग्रामीण क्षेत्र है. इसमें कोई बड़ा शहरी केंद्र नहीं है. इस प्रखंड में कुल 257 गांव हैं, जिनमें से 198 आबाद और 59 निर्जन हैं. इसका सबसे नजदीकी शहर जिला मुख्यालय सासाराम है.  भारतीय जनगणना 2011 के अनुसार, करगहर में लिंगानुपात 908 महिलाएं प्रति 1000 पुरुष था, जो रोहतास के ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे कम था. हालांकि, 0-6 वर्ष के आयु वर्ग में यह अनुपात कुछ संतुलित होता दिख रहा है. इस समूह में 1000 लड़कियों पर 918 लड़कों का अनुपात दर्ज किया गया.

यह सीट सामान्य श्रेणी की है और सासाराम (अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित) लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. मतदाता संरचना की बात करें तो अनुसूचित जातियों की भागीदारी लगभग 20.41% और मुस्लिम मतदाता करीब 6.4% हैं. क्षेत्र पूरी तरह से ग्रामीण है और यहां कोई शहरी मतदाता नहीं है. 2020 के चुनावों में कुल 3,24,906 पंजीकृत मतदाताओं में से 59.85 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. 2024 के लोकसभा चुनाव में यह आंकड़ा बढ़कर 3,29,466 तक पहुंच गया.

ये भी पढ़ें: Bihar Exit Poll: मायावती की पार्टी ने बिहार में 181 सीटों पर लड़ा चुनाव, कितनी सीट पर जीत सकती है बसपा?

    follow whatsapp