गोरखपुर पहुंचे BJP प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने किया पूर्व MP हरीश द्विवेदी का अपमान? अब ऐसा हुआ

पंकज चौधरी गोरखपुर पहुंचे थे. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी थी. इसी दौरान बस्ती के पूर्व सांसद और कद्दावर ब्राह्मण नेता हरीश द्विवेदी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का स्वागत करने के लिए फूल-माला लेकर आगे बढ़े. वायरल वीडियो के आधार पर दावा किया जा रहा है कि पंकज चौधरी ने उनके हाथों से माला नहीं पहनी.

Pankaj chaudhary and Harish Dwivedi

सुषमा पांडेय

08 Jan 2026 (अपडेटेड: 08 Jan 2026, 06:36 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश की सियासत में ब्राह्मणों का मुद्दा बहुत गर्माया हुआ है. हाल ही में कुशीनगर के विधायक पीएन पाठक के सरकारी आवास पर BJP के ब्राह्मण विधायकों की बैठक हुई थी. लेकिन जैसे ही इस खबर की चर्चा हुई बीजेपी के नए नवेले प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ब्राह्मण विधायकों को चेतावनी दे दी. इसके बाद तमाम तरह के सवाल उठाए जाने लगते हैं कि क्या बीजेपी में ब्राह्मणों की कद्र नहीं है? क्या बीजेपी में वाकई में ब्राह्मण नेता हाशिए पर हैं? इन सबके बीच में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रही है. इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी गोरखपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान आरोप लगा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बस्ती के पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी का अपमान किया है.

यह भी पढ़ें...

यहां देखें वीडियो रिपोर्ट

पंकज चौधरी ने किया ब्राह्मण नेता हरीश द्विवेदी अपमान?

पंकज चौधरी गोरखपुर पहुंचे थे. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी थी. इसी दौरान बस्ती के पूर्व सांसद और कद्दावर ब्राह्मण नेता हरीश द्विवेदी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का स्वागत करने के लिए फूल-माला लेकर आगे बढ़े. वायरल वीडियो के आधार पर दावा किया जा रहा है कि पंकज चौधरी ने उनके हाथों से माला नहीं पहनी. इतना ही नहीं आरोप है कि वहां मौजूद बाउंसर्स ने पूर्व सांसद के साथ धक्का-मुक्की और बदतमीजी की.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के विवाद की जड़ें पंकज चौधरी के उस बयान में माना जा रहा है जो उन्होंने ब्राह्मण विधायकों की बैठक के बाद दिया था. पहले एक प्रेस रिलीज और फिर मथुरा में मीडिया के सामने आकर उन्होंने जो नसीहतें दीं. उससे यह संदेश गया कि पार्टी में ब्राह्मणों को दबाव में रखने की कोशिश हो रही है. कुर्मी समाज से आने वाले पंकज चौधरी पर अब सीधे तौर पर ब्राह्मण विरोधी मानसिकता के आरोप लग रहे हैं.

सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे लोग

इस घटना के बाद X और फेसबुक पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. यूजर्स इसे बीजेपी का अहंकार बता रहे हैं. अनूप द्विवेदी नाम के एक यूजर ने लिखा 'हरीश द्विवेदी के साथ जो हुआ अच्छा हुआ जो अपनी जाति का नहीं वो किसी का नहीं. ब्राह्मणों को अब जागना होगा.' बृजेंद्र सिंह भोजला नाम के यूजर ने लिखा 'प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व सांसद की माला तक स्वीकार नहीं की और बाउंसर्स से धक्का दिलवाया.बीजेपी को लगता है ब्राह्मण वोट बैंक उसका गुलाम है.' सुगम यादव ने लिखा 'यह घटना बीजेपी के अहंकार और सत्ता के नशे को उजागर करती है, न माला का सम्मान रहा न सांसद की गरिमा का,' वहीं शैलेश तिवारी नाम के एक यूजर ने लिखा 'हजारों कार्यकर्ताओं के सामने एक वरिष्ठ नेता का ऐसा अपमान निंदनीय है.'

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यूपी में ब्राह्मण और कुर्मी समीकरण बीजेपी की जीत की कुंजी रहे हैं. अगर ब्राह्मणों के बीच यह संदेश जाता है कि पार्टी में उन्हें नीचा दिखाया जा रहा है तो आगामी चुनावों में बीजेपी के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है. फिलहाल पार्टी इस पर सफाई देने से बच रही है.लेकिन सोशल मीडिया का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है.

ये भी पढ़ें: समलैंगिक रिश्ता बनाने आगरा आया कारोबारी, Gay दोस्तों ने उसके साथ ऐसा कांड किया कि अलग ही कहानी बन गई!

 

    follow whatsapp