Bihar Exit Poll: मायावती की पार्टी ने बिहार में 181 सीटों पर लड़ा चुनाव, कितनी सीट पर जीत सकती है बसपा?
बिहार विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं. इस खबर में आप विस्तार से जानिए इस बार बिहार में मायावती की पार्टी बसपा की कैसी स्थिति रहने वाली है.
ADVERTISEMENT

बिहार में सत्ता का ताज किसके सिर सजेगा इसका फैसला EVM में कैद हो चुका है. राज्य की सभी 243 सीटों पर रिकॉर्ड तोड़ मतदान के साथ वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हो गई है. अब पटना के राजनीतिक गलियारों से लेकर गांव की चौपालों तक हर जुबान पर बस एक ही सवाल है 'अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा?'. एक ओर तेजस्वी यादव के समर्थक महागठबंधन की जीत का दावा कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ NDA खेमा नीतीश कुमार की वापसी को लेकर आश्वस्त है. वोटों की गिनती तो 14 नवंबर को होगी, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल्स का बाजार गर्म हो गया है. इसी कड़ी में दैनिक भास्कर के रिपोर्टर्स पोल के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. इन आकड़ों की जरिए हम आपको यह बताएंगे कि बिहार में इस बार मायावती की पार्टी बसपा का कैसा हाल रह सकता है?
बसपा का रहेगा कैसा हाल?
दैनिक भास्कर के रिपोर्टर्स पोल ने अनुमान जताया है कि इस बार बिहार में बसपा की स्थिति अच्छी नहीं रहने वाली है. एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार बसपा बिहार में एक भी सीट जीतने की हालत में नहीं है. बसपा ने इस बार यहां 181 सीटों पर चुनाव लड़ा था. गौरतलब है कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में बसपा ने एक सीट पर जीत हासिल की थी. हालांकि यह सिर्फ एग्जिट पोल के आंकड़े हैं, 14 नवंबर को नतीजे वाले दिन ही असल तस्वीर सामने आएगी.
बिहार में किसकी बन सकती है सरकार?
भास्कर रिपोर्टर्स पोल के अनुसार, इस बार बिहार में NDA की सरकार बन सकती है. भास्कर रिपोर्टर्स पोल ने अनुमान जताया है कि NDA को 145-160, महागठबंधन को 73-91 जबकि अन्य के खाते में 5-10 सीटें जा सकती हैं.
यह भी पढ़ें...
किस पार्टी को मिल सकती है कितनी सीटें?
- भाजपा 101 सीट पर लड़ी और उसे 72 से 82 सीटें मिल सकती हैं.
- जेडीयू 101 सीट पर लड़ी और वह 59 से 68 सीटें जीत सकती है.
- लोजपा (आर) 28 सीटों पर चुनाव लड़ी और वह 4-5 सीटें जीत सकती है.
- आरएलएम ने 6 सीटों पर चुनाव लड़ा और उसके खाते में एक भी सीट जाती हुई नहीं दिखाई दे रही है.
- राजद ने 146 सीटों पर चुनाव लड़ा और वह 51 से 63 सीटें जीत सकती है.
- कांग्रेस ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा और उसे 12 से 15 सीटें मिल सकती हैं.
- सीपीआई (एमएल) ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ा और उन्हें 6 से 9 सीटें मिल सकती हैं.
- वीआईपी ने 13 सीटों पर चुनाव लड़ा और उनके खाते में एक भी सीट जाती हुई नहीं दिखाई दे रही है.
- AIMIM 32 सीटों पर चुनाव लड़ी और उसके खाते में 1 सीट जाने का अनुमान है.
कैसे किया है भास्कर ने यह एग्जिट पोल?
दैनिक भास्कर ने बताया है कि इस बार 400 से ज्यादा रिपोर्टर के 243 सीटों से मिले इनपुट, 5 सीनियर जर्नलिस्ट, 4 पॉलिटिकल एक्सपर्ट, 2 सेफोलॉजिस्ट्स से डिस्कशन और पॉलिटिकल पार्टियों के इंटरनल सर्वे की मदद से रिपोर्टर्स पोल तैयार किया गया है.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार दो फेज वोटिंग हुई. पहले फेज में 121 सीटों के लिए कुल 1314 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें 1192 पुरूष और 122 महिला उम्मीदवार हैं. सबसे ज्यादा मुजफ्फरपुर और सबसे कम कुढ़नी में प्रत्याशी हैं. वहीं दूसरे फेज में 122 सीटों पर 1302 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें 133 महिलाएं और 1,169 पुरुष हैं. दोनों चरणों में कुल 2616 उम्मीदवार मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें: 'कुछ भी हो सकता है...' तेज प्रताप यादव देंगे बीजेपी का साथ, पटना एयरपोर्ट पर हुआ खेला?











