इटावा में हो रही भागवत कथा में देवी-देवताओं के साथ थी अंबेडकर की फोटो, यहां जिन दबंगों ने की तोड़फोड़ उनके नाम सामने आए 

UP News: यूपी तक के शो 'आज का यूपी' में देखें मेरठ और इटावा में दलितों के साथ हुई झकझोरने वाली घटनाएं. साथ ही, आगरा में डिप्टी सीएम केशव मौर्य के कार्यक्रम में 15 मिनट तक गुल रही बिजली.

UP News

कुमार अभिषेक

10 Jan 2026 (अपडेटेड: 10 Jan 2026, 09:30 AM)

follow google news

UP News: यूपी Tak के खास शो आज का यूपी में हम आपको उत्तर प्रदेश की वो बड़ी खबरें बताएंगे जो न केवल प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं, बल्कि राज्य के सियासी गलियारों में भी हलचल पैदा कर रही हैं. पहली बड़ी खबर मेरठ से है जहां एक दलित परिवार के साथ हुई वारदात ने पूरे प्रदेश में सियासी होड़ मचा दी है. दूसरी खबर इटावा से है, जहां दलित बस्ती में हो रही भागवत कथा में दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया. वहीं तीसरी खबर आगरा से है जहां खुद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में बिजली गुल होने से सरकार को फजीहत का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें...

मेरठ कांड: दलित महिला की मौत और न्याय के लिए सियासी घमासान

मेरठ के सरधना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में एक दलित महिला की मौत के बाद तनाव है. घटना तब शुरू हुई जब एक दलित युवती को कुछ युवक अगवा कर ले गए. बेटी को बचाने की कोशिश में मां के साथ बुरी तरह मारपीट की गई, जिससे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. 

इस घटना ने अब एक बड़ा सियासी मोड़ ले लिया है. समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान तुरंत मौके पर पहुंचे और सरकार को घेरा. वहीं नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी वीडियो कॉल के जरिए परिवार को ढांडस बंधाया. भाजपा की ओर से संजीव बालियान और संगीत सोम भी गांव पहुंचे. जहां एक तरफ पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला बता रही है, वहीं विपक्ष इसे दलितों पर अत्याचार का मुद्दा बनाकर सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहा है. 10 टीमें युवती की तलाश में जुटी हैं, लेकिन फिलहाल पीड़िता का परिवार मुआवजे और इंसाफ की मांग पर अड़ा है. 

इटावा: भागवत कथा में तोड़फोड़, बाबा साहब की तस्वीर पर विवाद

इटावा में एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक दलित बस्ती में भागवत कथा का आयोजन किया गया था. इस दौरान मंच पर देवी-देवताओं के साथ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भी लगाई गई थी. आरोप है कि इलाके के कुछ दबंगों (रामू यादव, भूरे यादव आदि) ने वहां पहुंचकर कथा रुकवा दी और जमकर तोड़फोड़ की. हैरानी की बात यह है कि जहां मेरठ की घटना पर राजनीतिक दलों में पहुंचने की होड़ लगी है, वहीं इटावा की इस घटना पर अब तक सियासी खामोशी छाई हुई है. 

आगरा: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के भाषण के दौरान 15 मिनट तक छाया रहा अंधेरा

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को आगरा के फतेहाबाद में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान असहज स्थिति का सामना करना पड़ा. डिप्टी सीएम जैसे ही मंच पर भाषण देने के लिए खड़े हुए, अचानक बिजली गुल हो गई. यह बिजली कोई एक-दो मिनट के लिए नहीं, बल्कि पूरे 15 मिनट तक गायब रही. 

अंधेरा छाने और माइक बंद होने के कारण डिप्टी सीएम को अपना भाषण रोकना पड़ा. इस दौरान वहां मौजूद भीड़ ने जमकर हूटिंग की. बिजली विभाग की इस लापरवाही पर केशव प्रसाद मौर्य ने नाराजगी जताई और अधिकारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. 

    follow whatsapp