कोडीन वाले भाइयों के पास ईडी नहीं जा रही... अखिलेश यादव ने जमकर बोला हमला, तीखे सवाल पूछ लिए

UP News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कोडीन सिरप मामले पर बड़े सवाल उठाए हैं. उन्होंने ED और CBI की निष्पक्षता पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्रीय एजेंसियां केवल चुनाव वाले राज्यों में सक्रिय होती हैं, जबकि बड़े घोटालेबाज खुलेआम घूम रहे हैं.

यूपी तक

11 Jan 2026 (अपडेटेड: 11 Jan 2026, 10:06 AM)

follow google news

UP News: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के कोडीन कफ सिरप मामले को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियां सिर्फ उन राज्यों में जाती हैं जहाँ चुनाव होने वाले होते हैं. अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "कोडीन वाले भाइयों ने 800 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं, लेकिन उनके यहां न तो ईडी जा रही है और न ही सीबीआई. आखिर ईडी सिर्फ वहीं क्यों जाती है जहां चुनाव होने वाले होते हैं?" उन्होंने सवाल उठाया कि इतने बड़े घोटाले के बावजूद केंद्रीय एजेंसियां इस मामले के रसूखदारों की जांच क्यों नहीं कर रही हैं.

यह भी पढ़ें...

नशीली कफ सिरप के अवैध कारोबार को लेकर बीजेपी और सपा के बीच लंबे समय से जुबानी जंग चल रही है. पिछले साल दिसंबर में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान भी सपा विधायकों ने इस मुद्दे पर सदन के अंदर और बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था.

 

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल 19 दिसंबर को बताया था कि इस मामले की जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई गई है, जिसमें पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग के अफसर शामिल हैं. मुख्यमंत्री के मुताबिक, अब तक 79 केस दर्ज किए गए हैं. 225 लोगों के नाम सामने आए हैं और 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 134 कंपनियों पर छापेमारी की गई है और 1,000 से ज्यादा सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

ईडी ने अब तक क्या कार्रवाई की?

अधिकारियों के अनुसार, ED) ने मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. पिछले साल दिसंबर में ईडी ने उत्तर प्रदेश (लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, सहारनपुर), रांची और अहमदाबाद में 25 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की थी. इनमें शुभम जायसवाल, उसके सीए विष्णु अग्रवाल और यूपी पुलिस के बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह सहित कई अन्य सहयोगियों के ठिकाने शामिल थे.

    follow whatsapp