UP News: यूपी Tak के खास शो 'आज का यूपी' में हम सूबे की उन तीन बड़ी खबरों का विश्लेषण लेकर आए हैं जिन्होंने हलचल मचा रखी है. पहली खबर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान की सुरक्षा और सुविधाओं से जुड़ी है, जहां उनकी पत्नी ने प्रशासन पर उन्हें जमीन पर सुलाने जैसे गंभीर आरोप लगाकर सबको चौंका दिया है. दूसरी खबर आजम खान के उन पुराने अनुभवों की है जिसमें उन्होंने जेल में केवल 'रोटी और अचार' पर जिंदा रहने का दर्द बयां किया था. वहीं, तीसरी खबर प्रदेश के विधानमंडल के लिए एक बड़ी क्षति है, जहां महज कुछ ही हफ्तों के भीतर भाजपा और सपा के तीन विधायकों का निधन हो गया है, जिससे अब प्रदेश में तीन सीटों पर उपचुनाव की आहट सुनाई देने लगी है.
ADVERTISEMENT
जेल में जमीन पर सो रहे हैं आजम खान? पत्नी तंजीम फातिमा के गंभीर आरोप
रामपुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. उनकी पत्नी तंजीम फातिमा ने जेल प्रशासन पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. मुलाकात के बाद बाहर आईं तंजीम फातिमा ने कहा कि कड़ाके की ठंड के बावजूद आजम खान को जेल में बेड या तख्त मुहैया नहीं कराया गया है और उन्हें जमीन पर सोने को मजबूर किया जा रहा है. पत्नी का आरोप है कि जमीन की ठंड की वजह से आजम खान को खांसी और बुखार की शिकायत हो गई है. तंजीम फातिमा के अनुसार, आजम खान 'A' कैटेगरी के कैदी हैं और उन्हें निर्धारित सुविधाएं मिलनी चाहिए, जो फिलहाल नहीं दी जा रही हैं.
हालांकि जेल प्रशासन ने ऑन-कैमरा कुछ नहीं कहा, लेकिन सूत्रों के अनुसार उनका दावा है कि आजम खान को गद्दे, तकिया, कंबल और रजाई जैसी सभी जरूरी चीजें जेल मैनुअल के हिसाब से दी गई हैं.
सिर्फ रोटी और अचार... आजम खान का पुराना दर्द आया सामने
आजम खान ने पूर्व में यूपी Tak के साथ बातचीत के दौरान जेल के अपने कड़वे अनुभवों को साझा किया था. उन्होंने बताया था कि किस तरह सुरक्षा और सेहत के डर से उन्होंने जेल का खाना लगभग छोड़ दिया था. आजम खान ने खुलासा किया था कि वे खुद का बनाया हुआ नींबू का अचार और बहुत पतली रोटियां खाकर गुजारा करते थे. उन्होंने मुख्तार अंसारी के साथ हुए कथित व्यवहार का जिक्र करते हुए कहा था कि वे अपनी सांसें चलती रखने के लिए न्यूनतम भोजन पर निर्भर थे.
यूपी विधानमंडल को बड़ी क्षति, कुछ ही हफ्तों में तीन विधायकों का निधन
उत्तर प्रदेश की राजनीति के लिए पिछला कुछ समय बेहद दुखद रहा है. महज कुछ ही हफ्तों के भीतर प्रदेश ने अपने तीन सिटिंग विधायकों को खो दिया है, जिससे अब तीन सीटों पर उपचुनाव के आसार बन गए हैं.
- विजय सिंह गोंड (सपा): सोनभद्र की दुद्धी सीट से विधायक विजय सिंह गोंड का आज निधन हो गया. अखिलेश यादव तुरंत उनके परिजनों से मिलने पहुंचे.
- सुधाकर सिंह (सपा): घोसी उपचुनाव के विजेता और सपा के कद्दावर नेता सुधाकर सिंह का भी हाल ही में निधन हुआ था.
- श्याम बिहारी लाल (बीजेपी): बरेली से भाजपा विधायक श्याम बिहारी लाल का संगठन की बैठक के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं बरेली जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इन तीन मौतों ने सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को गहरा झटका दिया है और यूपी की तीन विधानसभा सीटें अब खाली हो गई हैं.
ADVERTISEMENT









