शर्म आती है कि हम जनप्रतिनिधि हैं... अपनी ही सरकार पर बरसे भाजपा विधायक विनोद अवस्थी, खूब सुनाया!

UP News: बीजेपी विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. सपा चीफ अखिलेश यादव ने गलत पोस्ट डिलीट किया है, जिसकी चर्चा है. रामपुर सांसद मोहिबुल्ला नदवी पर दिल्ली में भीड़ उकसाने का आरोप है.

UP News

कुमार अभिषेक

08 Jan 2026 (अपडेटेड: 08 Jan 2026, 11:45 AM)

follow google news

UP News: यूपी Tak के खास शो 'आज का यूपी' में हम सूबे की उन तीन बड़ी खबरों का विश्लेषण लेकर आए हैं जिन्होंने हलचल मचा रखी है. सबसे पहले बात लखीमपुर खीरी से बीजेपी विधायक विनोद शंकर अवस्थी की, जिन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल देख अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. दूसरी खबर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के उस एक्स (ट्वीट) से जुड़ी है, जिसे उन्होंने फजीहत से बचने के लिए आनन-फानन में डिलीट कर दिया. वहीं, तीसरी खबर रामपुर के सांसद मोहिबुल्ला नदवी की है जो दिल्ली के तुर्कमान गेट पर अतिक्रमण हटाने के दौरान पहुंचे और अब उकसाने के आरोपों में घिरते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

मुझे जनप्रतिनिधि होने पर शर्म आती है: अपनी ही सरकार पर बरसे बीजेपी विधायक

लखीमपुर खीरी की धौरहरा सीट से बीजेपी विधायक विनोद शंकर अवस्थी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी ही सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. विधायक का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा जब उनके क्षेत्र में एक गर्भवती महिला की समय पर इलाज न मिलने और विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी के कारण मौत हो गई.

विधायक अवस्थी ने अस्पताल पहुंचकर लोगों की भीड़ के बीच कहा, "हमें शर्म आती है कि हम जनप्रतिनिधि हैं. हम बार-बार विधानसभा में सवाल उठाते हैं लेकिन जिले में आज तक कोई हार्ट स्पेशलिस्ट नहीं आया." उन्होंने साफ किया कि डॉक्टरों की भारी कमी के कारण वह जनता को जवाब नहीं दे पा रहे हैं और इस स्थिति के लिए वह खुद को शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं.

अखिलेश यादव ने क्यों डिलीट किया वोटर लिस्ट वाला ट्वीट?

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को SIR (वोटर लिस्ट पुनरीक्षण) को लेकर किया गया अपना एक पोस्ट डिलीट करना पड़ा. दरअसल, अखिलेश ने मैनपुरी का एक वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया था कि 200 से ज्यादा लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं.

हालांकि, हकीकत कुछ और ही निकली. जब मैनपुरी से जमीनी रिपोर्ट मंगाई गई, तो पता चला कि यह मामला लोकसभा या विधानसभा की वोटर लिस्ट (SIR) का था ही नहीं. यह पूरा विवाद ग्राम प्रधान चुनाव की मतदाता सूची से जुड़ा था और आपसी रंजिश के कारण एक पूर्व प्रधान ने कुछ नाम कटवाए थे. गलत इनपुट के आधार पर किए गए इस पोस्ट से फजीहत न हो, इसलिए सपा प्रमुख ने इसे तुरंत हटा लिया.

रामपुर सांसद मोहिबुल्ला नदवी की बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली के तुर्कमान गेट पर लगा उकसाने का आरोप

रामपुर से सांसद और पार्लियामेंट स्ट्रीट मस्जिद के मुफ्ती मोहिबुल्ला नदवी एक नए विवाद में फंस गए हैं. दिल्ली के तुर्कमान गेट पर जब प्रशासन मस्जिद से सटे अतिक्रमण को हटाने पहुंचा, तो वहां भारी हंगामा और पथराव हुआ।. इसी दौरान सांसद नदवी की मौजूदगी दर्ज की गई.

प्रशासन का आरोप है कि वह वहां भीड़ को उकसा रहे थे, जिससे स्थिति बिगड़ी. हालांकि, नदवी ने अपनी सफाई में कहा कि वह वहां शांति की अपील करने और एमसीडी की जल्दबाजी पर सवाल उठाने गए थे. उन्होंने कहा कि सर्दी की रात में लोगों को बेघर करना गलत है. अब देखना यह है कि क्या दिल्ली पुलिस इस मामले में उन पर कानूनी कार्रवाई करती है.

    follow whatsapp