उत्तर प्रदेश में I Love Muhammad पोस्टर विवाद को लेकर हो रहे प्रदर्शनों के दौरान की हिंसा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेहद सख्त रुख दिखाया है. पिछले जुमे की नमाज के बाद बरेली में इस विवाद को लेकर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच भिड़ंत देखने को मिली. इसके बाद सीएम योगी ने पुलिस को सख्त ऐक्शन लेने का आदेश दिया. फिर पुलिस ने बरेली में बिना अनुमति प्रदर्शन का आह्वान करने के आरोपी मौलान तौकीर रजा समेत 8 लोगों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया. अब एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पूरे विवाद को लेकर सख्त टिप्पणी की है. उन्होंने इस हिंसा की निंदा करते हुए कहा है कि हिंदू त्यौहार शारदीय नवरात्र को बाधित करने और आस्था के नाम पर हिंसा फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. इस दौरान सीएम योगी ने हिंसा फैलाने वालों की तुलना चुंड और मुंड नाम के दो राक्षसों से कर दी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
श्रावस्ती में दिए गए सीएम योगी के बयान का वीडियो वायरल है, इसे यहां नीचे देखा जा सकता है
मुख्यमंत्री श्रावस्ती में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान सीएम योगी कह रहे हैं कि, 'एक तरफ इस्लाम में वो कहते हैं कि हम बुतपरस्ती का विरोध करते हैं. ये उनका विषय है, उनका दर्शन है, उनकी फिलॉसपी है. हम तो मूर्तिपूजक हैं. भगवान की उपासना करते हैं. साकार और निराकार ब्रह्म की उपासना करते हैं और सनातन धर्म इसकी इजाजत देता है. इस्लाम का अनुयायी कहता है कि हम बुतपरस्ती का विरोध करते हैं, उससे नफरत करते हैं. दूसरी तरफ आई लव मोहम्मद कहकर अव्यवस्था, आगजनी और तोड़फोड़ का सहारा ले रहे हैं. उन्हें मालूम है कि ये शारदीय नवरात्रि है विजयादशमी का पर्व है और शारदीय नवरात्रि को अगर अव्यवस्था पैदा करोगे, चंड-मुंड बनकर कार्य करोगे तो मां भगवती कभी बर्दाश्त नहीं करने वाली हैं. मां भगवती ऐसे चंड और मुंड को रौंदने का काम करती हैं, इसीलिए सभी सनातन धर्मावलंबी भगवती दुर्गा की पूजा करते हैं. '
ये चंड और मुंड कौन हैं?
हिंदू शास्त्रों के अनुसार चुंड और मुंड दो राक्षस भाई थे, जो राक्षस शुम्भ और निशुम्भ की सेवा करते थे. ये दोनों देवी काली द्वारा मारे गए, जिसके बाद उन्हें चामुंडा नाम मिला. सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि सनातन धर्म के अनुयायी देवी दुर्गा की पूजा करते हैं ताकि उनमें शक्ति आए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति जितनी समृद्ध होगी, भारत उतना ही मजबूत होगा और जनकल्याण व वैश्विक कल्याण का मार्ग और सशक्त होगा. उन्होंने कहा, 'आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नया भारत दुनिया को यह संदेश दे रहा है.' उन्होंने कहा, "लेकिन कुछ लोगों को शांति और कल्याण पसंद नहीं है. जब भी हिंदू त्योहार आता है, वे उग्र हो जाते हैं. उन्हें शांत करने के लिए हमें 'डेंटिंग-पेंटिंग' का सहारा लेना पड़ता है."
सीएम योगी ने जोर देकर कहा कि आस्था एक निजी मामला है और इसे प्रदर्शन का विषय नहीं बनाया जा सकता. कोई भी अपनी आस्था के अनुसार कार्यक्रम कर सकता है और किसी को आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा, 'लेकिन अगर आस्था के नाम पर आगजनी, तोड़फोड़, नागरिकों पर हमला, व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर हमला, पुलिस पर हमला और बेटियों का जीवन नरक बनाया जाता है, अगर आप उकसाते हैं, तो आपको बख्शा नहीं जाएगा, आपको कभी रिहा नहीं किया जाएगा.'
यह भी पढ़ें: NIT में नॉन-टीचिंग के कई पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, 40,000 तक मिलेगी सैलरी
ADVERTISEMENT
