बिहार में महज 30 वोट के अंतर से MLA बनने वाले बसपा के सतीश यादव के पास कुल कितनी संपत्ति है? 

बिहार विधानसभा चुनाव में रामगढ़ सीट से जीत हासिल कर सतीश कुमार सिंह यादव ने बहुजन समाज पार्टी का राज्य में खाता खोल दिया है. खबर में आगे जानिए सतीश सिंह यादव की कहानी.

Satish Kumar Yadav

हर्ष वर्धन

15 Nov 2025 (अपडेटेड: 15 Nov 2025, 12:15 PM)

follow google news

बिहार विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भी अपना खाता खोल लिया है. यूपी की पूर्व सीएम मायावती के नेतृत्व वाली बसपा के उम्मीदवार सतीश कुमार सिंह यादव अपना चुनाव जीत गए हैं. सतीश यादव ने कैमूर जिले की रामगढ़ सीट पर बसपा का झंडा गाड़ा है. सतीश यादव की जीत का मार्जिन सिर्फ 30 वोटों का रहा. अपनी जीत के बाद से ही सतीश यादव की काफी चर्चा है. रामगढ़ सीट से बसपा की जीत ने पूरे राज्य की सियासत को भी हिला कर रख दिया है. आइए  आपको खबर में विस्तार से आगे बताते हैं कि बिहार के बसपा विधायक सतीश यादव की क्या है पूरी कहानी?

यह भी पढ़ें...

कौन हैं बसपा के नवनिर्वाचित विधायक सतीश यादव?

आपको बता दें कि रामगढ़ सीट से बसपा के नवनिर्वाचित विधायक सतीश कुमार सिंह यादव मूल रूप से कैमूर जिले के रहने वाले हैं. सतीश यादव के पिता का नाम अगुन सिंह यादव है. सतीश यादव 39 साल के हैं. सतीश में हाई स्कूल और इंटर तक पढ़ाई बिहार से की. इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से किया.

सतीश यादव के बैंक अकाउंट में कितने रुपये जमा हैं?

अपने हलफनामे में सतीश यादव ने बताया है कि उनके पास हाथ में नकदी 250000 रुपये है. जबकि उनकी पत्नी के पास 50000 रुपये नकदी हाथ में है. वहीं, सतीश यादव ने बताया है कि बैंक अकाउंट में उनके 263744 रुपये जमा हैं. सतीश यादव ने के अनुसार, उनके पास 4 वाहन हैं जिनकी कीमत 2380000 रुपये है. 

कुल संपत्ति सतीश यादव के पास कितनी है?

हलफनामे में सतीश यादव ने बताया है कि उनके ऊपर लंबित आपराधिक मामलों की कुल संख्या 2 है. सतीश यादव के अनुसार, साल 2025-26 में उन्हें कुल आय 552124 रुपयों की हुई थी. सतीश यादव की संपति का कुल मूल्य 20162356 रुपये है. 

सतीश यादव ने जिन्हें हराया वो कौन?

गौरतलब है कि चुनाव में सतीश कुमार को 72689 वोट मिले तो वहीं भाजपा के अशोक कुमार को 72659 वोट मिले. आरजेडी के अजित कुमार तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें 41480 वोट मिले.

    follow whatsapp