Rajeev Rai Birthday Amit Shah Call: घोसी से समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय के जन्मदिन पर उन्हें देश के गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर बधाई दी है. यह खबर इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि राजीव राय ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में NDA के उम्मीदवार को हराया था. इस फोन कॉल के दौरान अमित शाह ने उनसे उनकी उम्र पूछी, जिस पर राजीव राय ने जवाब दिया कि वह ऑफिशियली 56 साल के हो गए हैं, लेकिन वैसे 53 साल के हैं. राजीव राय ने इसके लिए अमित शाह को धन्यवाद दिया और दिल्ली आने पर उनसे मिलने की बात कही.
ADVERTISEMENT
यहां देखें वीडियो:
कौन हैं राजीव राय?
राजीव राय ने 2024 के लोकसभा चुनाव में घोसी सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के बेटे डॉ. अरविंद राजभर को हराकर जीत हासिल की थी. वह समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं.
मूल रूप से यूपी के बलिया जिले के सुरही गांव के रहने वाले राजीव राय ने अपनी शुरुआती शिक्षा बलिया से ही पूरी की. उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई यहीं से की. इसके बाद, उन्होंने वाराणसी के यूपी कॉलेज से स्नातक किया. उच्च शिक्षा के लिए वह बेंगलुरु चले गए, जहां से फिजियोथेरेपी की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने बॉल्सब्रिज यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री भी हासिल की है.
ये भी पढ़ें: Aaj Ka UP: क्या है वो टीस जिसे कई साल बाद भी नहीं भूले हैं सपा चीफ अखिलेश यादव?
ADVERTISEMENT
