उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हरिओम नाम के एक दलित युवक को बर्बर तरीके से पीट-पीटकर मार डाला गया है. इस मामले ने अब सियासी तूल पकड़ लिया है. कांग्रेस के नेताओं ने इस लिंचिंग की वारदात का एक कथित वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि इसमें हरिओम अपने बचाव में राहुल गांधी का नाम ले रहा था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जबर्दस्त वायरल भी है. कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने जानकारी दी है कि राहुल गांधी ने इस वारदात के बाद मृतक के पिता और भाई से फोन पर बात की है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार को दिलासा और सांत्वना दी है.
ADVERTISEMENT
पवन खेड़ा ने इस पूरे मामले को लेकर एक एक्स पोस्ट किया है. पवन खेड़ा ने लिखा है कि रायबरेली की घटना दिल दहलाने और आक्रोश पैदा करने वाली है. कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे लिखा है कि जब दलित युवक को बेरहमी से लाठियों और बेल्ट से पीटा जा रहा था तो वह अपने आखिरी पलों में बार-बार राहुल गांधी कह रहा था. पवन खेड़ा ने बताया कि रायबरेली के सांसद होने के नाते राहुल गांधी इस दुखद घटना को व्यक्तिगत क्षति के रूप में देख रहे हैं. राहुल गांधी ने मृतक के पिता और भाई से व्यक्तिगत रूप से बात की है और इस असहनीय दुख की घड़ी में उनके साथ पूर्ण एकजुटता में खड़े हैं.
इस एक्स पोस्ट को यहां नीचे देखा जा सकता है.
वीडियो रिपोर्ट में देखें हरिओम की बहन ने क्या कहा
क्या है रायबरेली का ये बर्बर मामला?
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने इस वारदात के बाद शनिवार को पांच लोगों को अरेस्ट किया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक हरिओम मानसिक रूप से स्थिर नहीं और दंडेपुर जमुनापुर में अपनी ससुराल जा रहा था. रास्ते में भीड़ ने उसे पकड़ लिया और उसे ड्रोन से घरों को चिन्हित कर कथित रूप से चोरी करने वाले गिरोह का आदमी समझ लिया. इसके बाद भीड़ ने हरिओम को पीटना शुरू कर दिया.
पिटाई के दौरान मौके पर ही हरिओम की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या और दलित उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें कि यूपी के अलग-अलग हिस्सों में पिछले काफी दिनों से ड्रोन स्पॉट करने की अफवाहें और घटनाएं देखने को मिली हैं. अब दावा किया जा रहा है कि हरिओम ऐसी ही किसी अफवाह की वजह से मार दिए गए. इस वारदात ने लॉ एंड ऑर्डर पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
ये भी पढ़ें: हिंदू धर्म पर विवादित बयान को लेकर जिस श्याम लाल निषाद से भिड़े थे BJP के दलित विधायक, उसके साथ अब ये क्या हुआ?
ADVERTISEMENT
