यूपी Tak के खास शो 'आज का यूपी' में हम उत्तर प्रदेश की राजनीति से जुड़ी तीन बड़ी खबरों को आपको तफ्सील से बताएंगे. समाजवादी पार्टी ने कफ सिरप माफिया के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ एक मुहिम छेड़ रखी है. वहीं, मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल ने एक वीडियो जारी कर खुद को निर्दोष बताया और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से ही मदद मांगी है. वहीं, अखिलेश यादव द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) कार्य में जानबूझकर धांधली के गंभीर आरोप लगाए जाने पर उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया पर ही बिंदुवार जवाब दिया है. इन सबके बीच आजम खान के परिवार को बड़ा झटका लगा है. उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम को दो पासपोर्ट रखने के गंभीर मामले में 7 साल की सजा सुनाई गई है.
ADVERTISEMENT
कफ सिरप 'माफिया' शुभम जायसवाल ने अखिलेश यादव से मांगी मदद
उत्तर प्रदेश पुलिस जिस कफ सिरप माफिया की तलाश कर रही है उस मामले के मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल ने एक वीडियो जारी कर खुद को निर्दोष बताया है. वीडियो में उसने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा करार दिया है. वीडियो में शुभम जायसवाल ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी नाम लिया और कहा कि उन्होंने भी इस मामले पर टिप्पणी की है. वीडियो में उसने अप्रत्यक्ष रूप से अखिलेश यादव से मदद भी मांगी है.
दूसरी ओर अखिलेश यादव समेत सपा के सांसद धर्मेंद्र यादव और राजीव राय संसद में और बाहर इस मुद्दे पर सरकार को लगातार घेर रहे हैं. वे सवाल उठा रहे हैं कि पूर्वांचल (खासकर वाराणसी) में यह रैकेट कैसे फल-फूल रहा है और सरकार का 'बुलडोजर' इस माफिया पर क्यों नहीं चला रहा है. सपा सांसदों ने आरोप लगाया है कि नकली कफ सिरप का यह रैकेट 2000 करोड़ से अधिक का व्यापार कर चुका है और इसमें पुलिस प्रशासन और सत्ता के संरक्षण वाले लोग शामिल हैं.
SIR पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, चुनाव आयोग ने दिया जवाब
मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) के काम पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गंभीर सवाल उठाते हुए 'एक्स' पर एक पोस्ट किया, जिसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) उत्तर प्रदेश ने भी तत्काल जवाब दिया.
अखिलेश यादव के थे ये सवाल-
- उत्तर प्रदेश में SIR का कितना प्रतिशत काम पूरा हुआ, इसका आंकड़ा प्रतिदिन प्रकाशित किया जाए.
- बीएएलओ (BALO) पर से जानलेवा दबाव हटाकर अतिरिक्त लोगों को काम पर लगाया जाए.
- सुनिश्चित किया जाए कि सत्ताधारी दल के लोग पिछले दरवाजे से इस काम में शामिल न हों.
- 'पीडीए' (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज के कितने लोगों को वोटर लिस्ट से हटाने की साजिश रची जा रही है, इसकी जांच हो और इसे रोका जाए.
चुनाव आयोग ने दिए जवाब जवाब-
CEO उत्तर प्रदेश ने जवाब दिया कि गन्ना प्रपत्रों का वितरण कार्य 99.89% और डिजिटाइजेशन का कार्य 91.63% पूरा किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हर दिन बुलेटिन जारी किया जा रहा है. SIR कार्य में बीएएलओ के सहयोग के लिए अतिरिक्त कार्मिक लगाए गए हैं. आयोग ने बताया कि यह एक राष्ट्रीय महत्व का कार्य है और सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (BJP, सपा, कांग्रेस, बसपा, आप आदि) से प्रत्येक बूथ पर अपना बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्त करने का अनुरोध किया गया है.
आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को 7 साल की सजा
आजम खान के परिवार को रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम को दो पासपोर्ट रखने के मामले में दोषी करार देते हुए 7 साल की सजा सुनाई है. यह मामला 2019 में बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना द्वारा दर्ज कराया गया था. आरोप था कि अब्दुल्ला आजम ने अलग-अलग दस्तावेजों के आधार पर दो पासपोर्ट बनवाए थे, जो एक गंभीर अपराध है.
यहां देखें वीडियो रिपोर्ट:
ADVERTISEMENT









