CM योगी ने बताया क्या है उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पल

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के एक कार्यक्रम में कहा, "राम मंदिर आधारशिला मेरे जीवन का सबसे अहम पल था." आज के दिन (6 दिसंबर) को कलंक हटा था. उन्होंने कहा, "यूपी में न दंगा न कर्फ्यू, सब चंगा." सीएम योगी ने पिछली सरकारों पर यूं साधा निशाना.

आशीष श्रीवास्तव

06 Dec 2025 (अपडेटेड: 06 Dec 2025, 07:24 PM)

follow google news

दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 6 दिसंबर की तारीख को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. सीएम योगी ने राम मंदिर निर्माण के ऐतिहासिक क्षण को अपने जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पल बताते हुए कहा कि 'आज का दिन (6 दिसंबर) विवादित ढांचा हटाए जाने का दिन है, जिस दिन देश से एक कलंक हटा था. सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था में आए बदलाव को लेकर दावा किया कि अब यूपी में न दंगा होता है न कर्फ्यू लगता है, बल्कि प्रदेश में सब चंगा है. 

यह भी पढ़ें...

6 दिसंबर 1992 को क्या हुआ था यूपी में?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस घटना का जिक्र कर रहे थे, वह 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में हुई थी. यह वह ऐतिहासिक और विवादास्पद दिन था जब लाखों की संख्या में कारसेवकों की भीड़ ने अयोध्या की बाबरी मस्जिद के नाम से जाने जाने वाले विवादित ढांचे को ध्वस्त कर दिया था. यह घटना दशकों से चल रहे राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद का एक विस्फोटक मोड़ थी, जिसके बाद पूरे देश में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे थे. इस घटना के बाद केंद्र सरकार ने हालात बिगड़ने के आधार पर उत्तर प्रदेश की तत्कालीन कल्याण सिंह सरकार को बर्खास्त कर दिया था. बाद में सुप्रीम कोर्ट के 2019 के फैसले के बाद अब उसी स्थान पर भव्य राम मंदिर बनकर तैयार है. 

राम मंदिर निर्माण सबसे महत्वपूर्ण पल

सीएम योगी ने राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के पल को याद करते हुए कहा, "राम मंदिर निर्माण की आधारशिला मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पल था." 

'यूपी में न दंगा न कर्फ्यू, सब चंगा'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में आए मूलभूत बदलावों को रेखांकित करते हुए पिछली सरकारों पर हमला बोला. उन्होंने कहा, "यूपी में न दंगा न कर्फ्यू प्रदेश में सब चंगा है." उन्होंने दावा किया कि 8 वर्ष पहले उत्तर प्रदेश में निवेश की आशा रखना भी बेईमानी मानी जाती थी. सीएम ने कहा, "2017 से पहले व्यक्ति ही सुरक्षित नहीं था तो पूंजी कैसे रहती सुरक्षित?" उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार ने कानून का राज स्थापित किया है जिसके कारण राज्य में शांति लौटी है. 

ये भी पढ़ें: अपने पिता के कैंसर की दर्दभरी कहानी बता सपा सांसद राजीव राय बोले- मेरे यहां की जमीन ले लो पर ये काम कर दो

    follow whatsapp