बिहार चुनावों के नतीजे पर सीएम योगी आदित्यनाथ का पहला रिएक्शन आ गया, जीत का क्रेडिट इन्हें दिया

UP News: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम पर सीएम योगी का पहला रिएक्शन सामने आ गया है.

UP News

यूपी तक

14 Nov 2025 (अपडेटेड: 14 Nov 2025, 05:30 PM)

follow google news

UP News: बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत एनडीए गठबंधन को जबरदस्त जीत मिली है. खबर लिखे जाने तक रुझानों में एनडीए को 203 सीटे मिलती हुई दिख रही हैं तो महागठबंधन को सिर्फ 34 सीट ही मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. अब एनडीए की इस महाविजय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बयान दिया है.

यह भी पढ़ें...

बिहार में एनडीए की जीत पर सीएम योगी का पहला रिएक्शन

सोशल मीडिया X पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, बिहार विधान सभा चुनाव में भाजपा-एनडीए गठबंधन की प्रचंड विजय की समर्पित कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं जनता-जनार्दन का अभिनंदन.

सीएम योगी ने आगे लिखा, यह ऐतिहासिक विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकासोन्मुख मार्गदर्शन और डबल इंजन सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों पर बिहार की जनता के अटूट विश्वास की मुहर है. यह जनादेश विकास, सुशासन, समृद्धि और स्थिरता के उस मार्ग का समर्थन है, जिस पर नया बिहार आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहा है.

सीएम योगी ने जिन सीटों पर प्रचार किया, उनका क्या रहा?

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बिहार चुनाव में भाजपा की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल थे. सीएम योगी ने बिहार की 43 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार किया था. इस दौरान उन्होंने जनसभा और रोड शो किए थे. अभी तक इनमें से 32 सीटों पर एनडीए भारी बढ़त बनाए हुए हैं. इन सीटों पर एनडीए का जबरदस्त दबदबा बना हुआ है.

    follow whatsapp