CM योगी आदित्यनाथ ने बिहार में 43 सीट पर किया था प्रचार, BJP, NDA को कितने पर मिली जीत?
UP News: बिहार विधानसभा चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी जमकर एनडीए, भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था. अब हम आपको बताते हैं कि जिन सीटों पर सीएम योगी ने प्रचार किया, उन सीटों पर भाजपा-एनडीए का प्रदर्शन कैसा रहा?
ADVERTISEMENT

UP News: बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत एनडीए प्रचंड जीत की तरफ बढ़ रही है. खबर लिखे जाने तक एनडीए 243 विधानसभा सीटों में से 208 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. दूसरी तरफ आरजेडी और कांग्रेस महा गठबंधन सिर्फ 28 सीटों पर बढ़त हासिल किए हुए हैं. रुझान देखकर लग रहा है कि बिहार की जनता ने भाजपा-जेडीयू-लोजपा-हम के एनडीए गठबधन के पक्ष में ही एकतरफा मतदान किया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बिहार में भाजपा के स्टार प्रचारक थे. सीएम योगी ने एनडीए के पक्ष में जमकर चुनाव प्रचार किया था. बिहार की कई विधानसभा सीटों पर योगी आदित्यनाथ ने जनसभाएं की थी और रोड शो किया था. अब हम आपको बताते हैं कि सीएम योगी ने जिन सीटों पर प्रचार किया था, उन सीटों पर क्या रिजल्ट रहा?
43 सीटों पर किया था चुनाव प्रचार
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में सीएम योगी ने 43 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार किया था. अब आपको बता दें कि 43 में से 32 सीटों पर एनडीए जबरदस्त बढ़त बनाए हुए हैं. इन सीटों पर एनडीए का दबदबा बना हुआ है.
यह भी पढ़ें...
अखिलेश ने भी किया था चुनाव प्रचार
आपको बता दें कि सपा चीफ और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के लिए चुनाव प्रचार किया था. इसी के साथ सपा के कई नेता और सांसद भी महागठबंधन के लिए बिहार में उतरे थे. मगर अब तक आए रुझानों को देखकर साफ दिख रहा है कि इस बार बिहार की जनता ने एकतरफा एनडीए को अपना समर्थन दिया है और महागठबंधन को नकार दिया है.











